भोला स्मृति नाइट कबड्डी देर रात तक सेमीफाइनल व फाइनल मैच का दौर चला फोटो -12- नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में ट्रॉफी के साथ विजेता टीम के खिलाड़ी. प्रतिनिधि, तिलौथू स्थानीय रूरल अपलिफ्ट क्लब के मैदान में चल रहे दो दिवसीय भोला स्मृति नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का सेमीफाइनल व फाइनल मैच खेला गया. इसमें महिला वर्ग से कोडरमा व पुरुष वर्ग से तिलौथू की टीम ने फाइनल में जीत कर विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. गौरतलब है कि इस दो दिवसीय नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में पुरुष कबड्डी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहला मैच आरा व अथमलगोला के बीच खेला गया. इसमें अथमलगोला की टीम ने आरा को पराजित कर मैच जीत लिया. वहीं, दूसरा मैच लायंस क्लब तिलौथू व सिंगरौली के बीच खेला गया. इसमें सिंगरौली को हराकर लायंस क्लब तिलौथू की टीम ने जीत हासिल की. इसके बाद पुरुष वर्ग का फाइनल मैच तिलौथू लायंस क्लब व अथमलगोला के बीच खेला गया. इसमें अथमलगोला को हराकर लायंस क्लब तिलौथू पुरुष वर्ग की टीम ने भोला स्मृति ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वहीं, महिला कबड्डी टूर्नामेंट में पहला मैच सेमीफाइनल का कोडरमा व बड़हरी के बीच खेला गया. इसमें बड़हरी को हराकर कोडरमा की टीम ने जीत हासिल की. दूसरा सेमीफाइनल मैच लायंस क्लब तिलौथू व मधुबनी के बीच खेला गया. इसमें मधुबनी की टीम ने तिलौथू की टीम को पराजित कर दिया. फिर महिला वर्ग का फाइनल मैच कोडरमा बनाम मधुबनी के बीच खेला गया. इसमें मधुबनी को पराजित कर कोडरमा की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. देर रात तक चले इस मैच में दर्शकों ने खूब मैच का लुक उठाया. वहीं, बिहार व झारखंड से आयी महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के आकर्षण का केंद्र रहीं. विनर और रनर टीम को शिक्षक विनोद कुमार व गुड्डू यादव के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें