बिहार में बड़ा सड़क हादसा, असंतुलित होकर नहर में गिरी बाइक, तीन भाइयों की मौत

Road Accident: बिहार के सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई है. बता दें कि तीनों युवक बहन से मिलकर घर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ.

By Abhinandan Pandey | January 1, 2025 12:58 PM
an image

Road Accident: बिहार के सासाराम के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें 3 भाइयों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक अपनी बहन के गांव नटवार से जन्मदिन मनाकर वापस अपने घर गुनसेज आ रहे थे. इस बीच रास्ते में असंतुलित होकर बाइक नहर में गिर गई. जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. सुबह में कांस्टेबल की तैयारी कर रहे युवक जब दौड़ने निकले तो इस घटना की जानकारी लोगों को मिली.

स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना

स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. घटना के बाद सूर्यपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के लिए भेज दिया है.

Also Read: 50 साल पुराने दोस्त से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, फ्रेंड ने कहा छोटा आदमी…

बहन से मिलकर लौट रहे थे घर

मृतकों की पहचान मुद्रिका सिंह के 25 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार, संजय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार और रामेश्वर सिंह के 23 वर्षीय पुत्र शशिरंजन उर्फ मनु कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजन विकास कुमार ने कहा कि तीनों साथ में बाइक पर बहन से मिलने गए थे. तीनों आपस में चचेरे भाई थे. बहन का बर्थडे मनाकर घर आ रहे थे. इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version