Bihar Crime: पुलिस ने जलती चिता से निकाला महिला का अधजला शव, चुपके से जला रहे थे ससुरालवाले

Bihar Crime: सासाराम के कुरी गांव में महिला की संदिग्ध मौत के बाद चुपचाप अंतिम संस्कार किया जा रहा था. पुलिस ने अधजला शव जब्त कर पीएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घरेलू विवाद के बाद आत्महत्या की आशंका जतायी जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 16, 2025 10:57 AM
an image

Bihar Crime: बिहार के सासाराम जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिसरीत ओपी के कुरी गांव में 35 वर्षीय महिला सुशीला देवी की मौत संदिग्ध हालात में हो गई. परिजन बिना किसी कानूनी सूचना या प्रक्रिया के महिला का अंतिम संस्कार कर रहे थे. इसी दौरान महिला के मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और अधजले शव को बुझाकर कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि केवल 4-5 किलो जला हुआ अवशेष ही पुलिस बरामद कर सकी, जिसे जांच के लिए पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भेजा गया.

मेडिकल बोर्ड ने किया इनकार

सदर अस्पताल, सासाराम पहुंचने के बाद, अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. बीके पुष्कर के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड गठित किया गया. बोर्ड ने स्पष्ट किया कि इतनी मात्रा में जले हुए अवशेषों पर पोस्टमार्टम संभव नहीं है. ऐसे में शव को विशेष पोस्टमार्टम के लिए पटना स्थित पीएमसीएच भेजा गया. यह निर्णय इस बात को और गंभीर बनाता है कि मामला केवल आत्महत्या का नहीं बल्कि गहन जांच योग्य अपराध हो सकता है.

देवरानी से हुआ था झगड़ा

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुशीला देवी का उसकी देवरानी से पारिवारिक विवाद हुआ था. इसी विवाद के बाद उसने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेकिन परिजनों ने इस घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को नहीं दी और बिना पुलिस को सूचित किए चुपचाप अंतिम संस्कार की कोशिश की. इस स्थिति ने संदेह को और गहरा कर दिया है.

मायके वालों की आपत्ति

मृतका के भाई ज्ञानी चौधरी ने बताया कि गांव से उन्हें सूचना मिली कि उनकी बहन की मौत हो चुकी है. जब वे गांव पहुंचे तो देखा कि अंतिम संस्कार हो रहा है. उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लिया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. महिला के चार बच्चे—एक बेटा और तीन बेटियां हैं—जो अब मां की मौत के बाद असहाय हो गए हैं.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के सरकारी स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने 31 हजार स्कूलों को किया चयनित

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version