Bihar Crime: रोहतास में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
Bihar Crime: रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव में एक महिला की मौत हो गयी है. इस मामले में मृतका के मायके वालों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
By Radheshyam Kushwaha | May 5, 2025 5:26 PM
Bihar Crime: रोहतास में एक महिला की ससुराल में मौत हो गयी. मृतका के मायके वालों ने इसे हत्या बता रहे है. इस घटना की सूचना मिलने पर चेनारी थाने की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. इस दौरान मृतका के पिता शिवसागर थाना क्षेत्र के बड़काडीह गांव निवासी संतोष प्रजापति ने बताया कि अपनी बेटी 26 वर्षीया शशिकला कुमारी उर्फ गुला कुमारी की शादी चेनारी थाना क्षेत्र के उगहनी गांव निवासी गंगा प्रजापति के बेटे मंटू प्रजापति उर्फ विकास कुमार के साथ वर्ष 2021 में शादी की थी.
शादी के कुछ दिन बीतने के बाद ससुराल वालों के द्वारा बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा. बेटी ने कई बार इसकी जानकारी दी थी. शादी के बाद से ससुराल वाले दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित करते थे. मृतका के पिता संतोष प्रजापति ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे मेरी बेटी के पति मंटू प्रजापति ने फोन कर बताया कि आपकी बेटी ने फंदा लगा आत्महत्या कर ली है.
घटना की सूचना मिलते ही हम सभी उक्त गांव पहुंचे, जहां बेटी की लाश रूम में स्थित बेड पर पड़ी हुई मिली. गले में निशान थे, इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .