Bihar News: बेल के लिए पैसे की डिमांड, पांच हजार रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार

Bihar News: सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय में 5 हजार रुपये घूस लेते हुए एक दरोगा को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई विजय कुमार सिंह को निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी मिली है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे निगरानी डीएसपी किरण पासवान ने यह कार्रवाई की है.

By Rani | June 11, 2025 2:06 PM
feature

Bihar News: सासाराम रेलवे स्टेशन के जीआरपी कार्यालय में 5 हजार रुपये घूस लेते हुए एक दारोगा को गिरफ्तार किया गया है. एएसआई विजय कुमार सिंह को निगरानी ने रंगे हाथों पकड़ा है. जानकारी मिली है कि बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे निगरानी डीएसपी किरण पासवान ने यह कार्रवाई की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई विजय कुमार सिंह ने एफआईआर में नामित व्यक्ति को बेल देने के लिए 15 हजार रुपये का घूस मांगा था.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई जारी

बता दें कि भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की कार्रवाई निरंतर जारी है. इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने सोमवार को दो अलग-अलग जगहों तीन रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया था. पहली कार्रवाई वैशाली में लालगंज की प्रखंड विकास पदाधिकारी नीलम और उनके ड्राइवर के खिलाफ हुई थी. जिन्हें 20 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया था. दूसरी कार्रवाई सिवान के लकड़ी नवी प्रखंड में राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी के खिलाफ की गई थी. राजस्व कर्मी को 35 हजार के साथ गिरफ्तार किया गया था.

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को मिली थी शिकायत

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को दो अलग-अलग शिकायतें मिली थी, जिसमें लालगंज की बीडीओ नीलम कुमार के खिलाफ करताहा निवासी मिथिलेश कुमार सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पीएम आवास योजना के तहत उन्हें आवास स्वीकृत हुआ है. जिसकी पहली किस्त के 40 हजार रुपये आए हैं, लेकिन पैसा देने के एवज में लालगंज बीडीओ 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

राजस्व कर्मचारी की हुई थी गिरफ्तारी

वहीं बिहार के सीवान में विजिलेंस की टीम ने बड़ी कार्रवाई की थी. इस दौरान सीवान जिला के लकड़ी नवीगंज प्रखंड के राजस्व कर्मचारी गिरीश तिवारी को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. राजस्व कर्मचारी को 35 हनकद रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया था. गिरीश तिवारी सीवान जिला के लकड़ी नवीगंज प्रखंड में राजस्व कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे और उनके खिलाफ जमीन का काम कराने को लेकर अवैध वसूली की लगातार शिकायत मिल रही थी. विजिलेंस की टीम उन्हें गिरफ्तार कर पटना लेकर गई थी.

इसे भी पढ़ें: Patna News: अल्ट्रासाउंड में दो की जगह बताया एक बच्चा, अब अस्पताल भरेगा 15 लाख का जुर्माना

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version