वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबंध कॉलेजों में जल्द शुरू होगा नामांकन, जानें कितनी उपलब्ध हैं सीटें

Bihar News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा से संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है. इस प्रक्रिया में इस वर्ष इंटरमीडिएट पास कर चुके छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय से जुड़े जिले के कॉलेजों में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं. कई कॉलेजों में इस बार सीटों में वृद्धि भी की गई है.

By Radheshyam Kushwaha | May 18, 2025 5:17 PM
feature

Bihar News: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय से संबंध कॉलेजों में जल्द नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. छात्र-छात्राएं जल्द ही नामांकन फॉर्म भर सकेंगे. रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध श्री शंकर कॉलेज में सबसे ज्यादा सीटें आर्ट्स संकाय में हैं, जहां कुल 1512 सीटें उपलब्ध हैं. साइंस संकाय में 622 और कॉमर्स संकाय में 432 सीटें छात्रों के लिए मौजूद हैं.

जानें सीटों की संख्या

शेरशाह कॉलेज के आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 250, राजनीति विज्ञान में 125, मनोविज्ञान में 100, अर्थशास्त्र में 60, दर्शनशास्त्र में 50, हिंदी में 70, अंग्रेजी में 50, उर्दू में 50, एआईएएस में 50, समाजशास्त्र में 63, ज्योग्राफी में 260, लेबर एंड सोशल वेलफेयर में 60 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1188 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय के भौतिकी विषय में 120, रसायन शास्त्र में 100, गणित में 170, प्राणी शास्त्र में 100 व वनस्पति विज्ञान में 50 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 540 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 324 सीटें उपलब्ध हैं.

नामांकन के लिए उपलब्ध सीटे

एसपी जैन कॉलेज में आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 400, राजनीति विज्ञान में 386, मनोविज्ञान में 150, अर्थशास्त्र में 300, दर्शनशास्त्र में 100, हिंदी व अंग्रेजी में 200-200 और उर्दू में 100 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1836 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय में भौतिकी व रसायन में 180-180, गणित में 200, प्राणी शास्त्र में 99 व वनस्पति विज्ञान में 100 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 759 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 540 सीटें उपलब्ध हैं. रोहतास महिला कॉलेज की बात करें तो यहां विषयवार देखें तो यहां अर्थशास्त्र: 80, अंग्रेजी: 50, हिंदी: 50, इतिहास: 200, गृह विज्ञान: 160, संगीत: 20, दर्शनशास्त्र: 30, राजनीति विज्ञान: 200, मनोविज्ञान: 200, संस्कृत: 20, समाजशास्त्र: 200 और उर्दू: 50 सीटें, इस तरह कुल 1260 सीटें छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं.

Also Read: Bihar News: बिना कॉपी जांच किए ही बच्चों को कर दिया गया पास, मुजफ्फरपुर के इन स्कूलों में पकड़ी गई गड़बड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version