जानें सीटों की संख्या
शेरशाह कॉलेज के आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 250, राजनीति विज्ञान में 125, मनोविज्ञान में 100, अर्थशास्त्र में 60, दर्शनशास्त्र में 50, हिंदी में 70, अंग्रेजी में 50, उर्दू में 50, एआईएएस में 50, समाजशास्त्र में 63, ज्योग्राफी में 260, लेबर एंड सोशल वेलफेयर में 60 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1188 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय के भौतिकी विषय में 120, रसायन शास्त्र में 100, गणित में 170, प्राणी शास्त्र में 100 व वनस्पति विज्ञान में 50 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 540 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 324 सीटें उपलब्ध हैं.
नामांकन के लिए उपलब्ध सीटे
एसपी जैन कॉलेज में आर्ट्स संकाय के अंतर्गत इतिहास में 400, राजनीति विज्ञान में 386, मनोविज्ञान में 150, अर्थशास्त्र में 300, दर्शनशास्त्र में 100, हिंदी व अंग्रेजी में 200-200 और उर्दू में 100 सीटें उपलब्ध हैं. इस तरह कुल 1836 सीटें आर्ट्स में हैं तथा साइंस संकाय में भौतिकी व रसायन में 180-180, गणित में 200, प्राणी शास्त्र में 99 व वनस्पति विज्ञान में 100 सीटें उपलब्ध हैं, कुल मिलाकर साइंस की 759 सीटें हैं. वहीं कॉमर्स संकाय में कुल 540 सीटें उपलब्ध हैं. रोहतास महिला कॉलेज की बात करें तो यहां विषयवार देखें तो यहां अर्थशास्त्र: 80, अंग्रेजी: 50, हिंदी: 50, इतिहास: 200, गृह विज्ञान: 160, संगीत: 20, दर्शनशास्त्र: 30, राजनीति विज्ञान: 200, मनोविज्ञान: 200, संस्कृत: 20, समाजशास्त्र: 200 और उर्दू: 50 सीटें, इस तरह कुल 1260 सीटें छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं.
Also Read: Bihar News: बिना कॉपी जांच किए ही बच्चों को कर दिया गया पास, मुजफ्फरपुर के इन स्कूलों में पकड़ी गई गड़बड़ी