भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के किसानों को बड़ी राहत प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस भारतमाला परियोजना के तहत अधिग्रहित भूमि के किसानों को बड़ी राहत मिली है. प्रमंडलीय आयुक्त की सुनवाई के बाद 17 किसानों के मुआवजे की राशि में दोगुनी बढ़ोतरी कर दी गयी है. इसके साथ ही कुल 68 किसानों के बीच लगभग 25 करोड़ रुपये का भुगतान किया जायेगा. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद जफर हुसैन ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि किसानों द्वारा बार-बार की गयी मांग और आपत्ति के बाद मामला प्रमंडलीय आयुक्त के पास भेजा गया था. वहां सुनवाई के बाद निर्णय लिया गया कि 17 रैयतों रामा शंकर सिंह व अन्य, अरविंद कुमार सिंह व अन्य, जगनारायण प्रसाद गुप्ता, कामेश्वर सिंह यादव व अन्य, राम प्रवेश राम व अन्य, धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश चौबे व अन्य, कामेश्वर मिश्रा, रामानंद मिश्र व अन्य, मदन तिवारी व अन्य, श्रीकृष्ण तिवारी व अन्य, रामायण मिश्र व अन्य, सत्यनारायण मिश्र व अन्य, रामशकल सिंह व अन्य, ओम प्रकाश चौबे व अन्य, हरवंश सिंह व अन्य, सुनील कुमार सिंह व अन्य की जमीन का रेट बढ़ाकर उन्हें अधिक मुआवजा दिया जायेगा. इसके बाद पुनः निर्धारण कर राशि को दोगुना कर दिया गया है. भू-अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि कुल 68 किसानों को 24 करोड़ 97 लाख 72 हजार 336 रुपये का भुगतान किया जायेगा. इस राशि के वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है और संबंधित किसानों को जल्द ही राशि मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हक को लेकर गंभीर है और हर स्तर पर सुनवाई सुनिश्चित की जा रही है. गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना के तहत भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है. किसानों की ओर से मुआवजे की दर को लेकर लगातार आपत्तियां जतायी जा रही थीं. इस निर्णय से अन्य किसानों को भी राहत मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें