फोटो-28- पोस्टऑफिस चौक पर प्रदर्शन करता कांग्रेस महिला मोर्चा. प्रतिनिधि, सासाराम सदर प्रदेश में आये दिन हो रहे मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ महिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को शहर के पोस्टऑफिस चौक पर सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इसकी अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष रिंकू देवी ने की. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आये दिन बच्चियों के साथ दुष्कर्म की घटना हो रही है, जिसे रोकने में नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. वहीं, कांग्रेस नेता मुन्ना भारती ने कहा कि बिहार के मुखिया से जब कमान नहीं संभाली जा रही है, तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. नेताओं ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. मौके पर श्वेता देवी, कुंती देवी, लक्ष्मीना देवी, मीरा देवी, कौशल्या देवी, राजमुनी देवी, गीता देवी, रामनारायण राम, राधा प्रसाद, धनंजय मेहता, जावेद अख्तर, शिवजगी राम, शैलेंद्र गुप्ता, राजेश्वर कुशवाहा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें