चार दिनों के अंदर डालमिया सीमेंट का होगा घेराव : पूर्व विधायक

Sasaram news. डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण, स्थानीय मजदूरों का शोषण, मुरली क्वायरी से उभरी पानी की दिक्कत एवं आसपास के लोगों को नौकरी नहीं देने के खिलाफ आंदोलन होगा.

By ANURAG SHARAN | May 23, 2025 7:07 PM
feature

फैक्ट्री के प्रदूषण, मजदूर के शोषण और क्वायरी के खिलाफ होगा आंदोलन फोटो -24- डालमिया सीमेंट फैक्ट्री का मुख्य गेट. प्रतिनिधि, अकबरपुर डालमिया सीमेंट फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषण, स्थानीय मजदूरों का शोषण, मुरली क्वायरी से उभरी पानी की दिक्कत एवं आसपास के लोगों को नौकरी न देकर बाहर के लोगों को नौकरी देने और क्वायरी से निकले हुए पत्थर की गिट्टी बनाकर दूसरे राज्य और जिले में ले जाकर सप्लाइ करने के विरोध में पूर्व विधायक ललन पासवान ने डालमिया का घेराव कर आंदोलन चार दिनों के अंदर करने का एलान किया. पूर्व विद्यालय ने प्रधानमंत्री के आगमन से पहले बंजारी सूर्य मंदिर में अपने कार्यकर्ताओं से तैयारी की समीक्षा करने के दौरान गुरुवार को उक्त बातें कहीं. साथ साथ बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर लोगों को जाने की व्यवस्थाएं एवं अधिक से अधिक पहुंचने पर चर्चाएं की गई. बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने डालमिया के द्वारा किए जा रहे कार्य कलापों से काफ़ी आक्रोशित थे और अपने नेता को कंपनी की करतूत गिनायी. ज्ञात हो कि कंपनी के द्वारा प्रदूषण इतने बड़े पैमाने पर फैलाई जा रही है कि लोग कैंसर से भी पीड़ित हो रहे हैं वहीं खेल मैदान को अपने कब्जे में ले लिया है, साथ साथ मुरली क्वायरी में नियम के विरुद्ध जा कर अधिक खोदाई की जा रही है जिससे आस पास में पानी कि जटिल समस्या उत्पन्न हो गया है. दलित बस्ती के लोगों पर फैक्ट्री वालों को कोई ध्यान नहीं है ,वही स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दी जा रही है, ज्यादा बाहरी लोगों को रोजगार देने का कार्य हो रहा है. ये सब बातें लोगों ने रखी. इस अवसर पर ,मुखिया अली हसन,पूर्व मुखिया मृत्युंजय सिंह, बीडीसी दीपक कुमार, पूर्व मुखिया सिद्धेश्वर वर्मा, रंजीत पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version