पीएम मोदी के आगमन से पहले बिक्रमगंज में विकास की लहर

Sasaram news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को निर्धारित आगमन से पहले बिक्रमगंज और आसपास के गांवों में विकास कार्यों की बयार बह रही है. दुर्गाडीह गांव में उनका कार्यक्रम होगा.

By ANURAG SHARAN | May 28, 2025 6:37 PM
an image

गतिविधियां तेज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 30 मई को दुर्गाडीह गांव में है कार्यक्रम सड़कों से लेकर नालियों तक के तेजी से हो रहे कार्य धावा पुल से सलेमपुर पुल तक सड़क हुई चकाचक, पोस्टर वार में दिनारा ने मारी बाज़ी फोटो -21- धावा सलेमपुर पुल वाले सड़क चकाचक ए- तेंदुनी चौक पर लगे पोस्टर प्रतिनिधि, बिक्रमगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को निर्धारित आगमन से पहले बिक्रमगंज और आसपास के गांवों में विकास कार्यों की बयार बह रही है. दुर्गाडीह गांव में कार्यक्रम होगा. शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सड़कों की मरम्मत, नालियों के निर्माण और सफाई जैसे कार्य तेज़ी से पूरे किये जा रहे हैं. खासतौर पर धावा पुल से सलेमपुर पुल तक की जर्जर सड़क को पूरी तरह दुरुस्त कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. दुर्गाडीह निवासी हरिहर सेठ का कहना है कि वर्षों से बाबा हरिहरनाथ मंदिर के पास की नाली जर्जर हालत में थी. बीडीओ से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार शिकायत की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मोदी जी के आगमन की खबर के बाद अधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और अब काम शुरू हो चुका है. यह किस योजना से हो रहा है, पता नहीं, लेकिन हम आभारी हैं कि हमारी आवाज़ सुनी गयी. विकास के साथ-साथ राजनीतिक गतिविधियां भी अपने चरम पर हैं. प्रधानमंत्री की सभा को लेकर शहर के थाना चौक, तेंदुनी चौक सहित कार्यक्रम स्थल तक के रास्ते पर पोस्टरों और बैनरों की भरमार है. अलग-अलग संभावित प्रत्याशियों द्वारा लगाये गये पोस्टर हर 10 फीट की दूरी पर नज़र आते हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि प्रचार युद्ध अब ‘पोस्टर युद्ध’ में तब्दील हो चुका है. इस प्रचार प्रतिस्पर्धा में दिनारा विधानसभा क्षेत्र ने काराकाट को पीछे छोड़ते हुए पोस्टरबाजी में बढ़त बना ली है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह पोस्टर युद्ध किस राजनीतिक संदेश के साथ खत्म होगा. विकास और राजनीति का यह संगम प्रधानमंत्री के दौरे को न केवल प्रशासनिक, बल्कि राजनीतिक रूप से भी बेहद अहम बना रहा है. बिक्रमगंज इन दिनों पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगा नजर आ रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version