बुलेट लूटकांड का खुलासा, पांच अपराधी हुए गिरफ्तार

Sasaram news. थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूटने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया.

By ANURAG SHARAN | May 11, 2025 5:24 PM
an image

कसा शिकंजा. पडुरी में नौ मई को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटी थी बुलेट बाइक

थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूटने की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है, जिसे विधि विरुद्ध निरुद्ध किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक कट्टा, एक 315 बोर का कारतूस, तीन मोबाइल फोन सहित तीन बाइक जब्त की है. रविवार को एसपी रौशन कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि नासरीगंज थाना क्षेत्र के पडुरी में विगत नौ मई को हथियार का भय दिखाकर बुलेट बाइक लूट की घटना हुई थी. इसके उद्भेदन व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, डीआइयू प्रभारी राहुल कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था.

इस वर्ष 11 बाइकों की चोरी की हुई है प्राथमिकी

नासरीगंज थाने में जनवरी 2025 से 11 मई 2025 तक कुल 11 बाइक चोरी व लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. 24 जनवरी को अमियावर से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 28/25 है. 11 फरवरी को महदेवा से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 55/25 है. 12 फरवरी को नगर के वार्ड तीन से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 56/25 है. दो मार्च को बरडीहा से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 75/25 है. तीन मार्च को अतिमी से बाइक चोरी हुई थी, जिसका कांड संख्या 80/25 है. अप्रैल महीने में तीन बाइक चोरी हुई था. इनमें तीन अप्रैल को धुस से जिसका कांड संख्या 120/25, वार्ड छह से जिसका कांड संख्या 130/25, वहीं हरिहरगंज वार्ड 11 से जिसका कांड संख्या 154/25 है. मई महीने में भी अब तक तीन बाइक चोरी व लूट की प्राथमिकी दर्ज हुई है. इनमें छह मई को खुटहा से जिसका कांड संख्या 160/25, छह मई को ही रामाडीह और सराव के बीच से, जिसका कांड संख्या 161/25 है. वहीं, नौ मई को पडुरी से बुलेट को अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूटा लिया था, जिसका कांड संख्या 163/25 दर्ज हैं.

अब तक बाइक चोरी व लूट के मामले में 28 हो चुके हैं गिरफ्तार

केस 1

केस 2.

केस 3

केस 4

पुलिस ने अब तक इन अपराधियों को किया है गिरफ्तार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version