फोटो-18- जय बाबा गुरु गोरखनाथ सेवा समिति की बैठक में शामिल लोग. सासाराम सदर. शहर में बाबा गोरख नाथ की प्रकाशोत्सव मनाने को ले रविवार को जय बाबा गुरु गोरखनाथ सेवा समिति की एक बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता आचार्य बिनोद गोस्वामी ने किया. अध्यक्ष की अगुवाई में समिति के सदस्यों ने सबसे पहले बरांव, बभनपुरवा, महापुर, रामपुर, नोखा, संझौली आदि गावों में पहुंच लोगों से जनसंपर्क किया. उसके बाद रामपुर गांव में बैठक की. जहां प्रकाशोत्सव की सफलता के लिए जिला भर से अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को आने की अपील की गई. मौके पर नागेन्द्र गोस्वामी, संगम गोस्वामी, रामेश्वर गोस्वामी, परमेश्वर गोस्वामी, गोलू गोस्वामी, राकेश गोस्वामी, नारद जी, धर्मदेव, राजकुमार, ओसियर, रंजीत आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें