शांति प्रसाद जैन कॉलेज शिक्षक संघ के अध्यक्ष बने डॉ रौशन
SASARAM NEWS.शांति प्रसाद जैन कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को स्मार्ट कक्ष में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व सचिव प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व अध्यक्ष प्रो इनामुल हक उपस्थित रहे.
By ANURAG SHARAN | July 24, 2025 6:36 PM
पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष ने चुनाव पर उठाया सवाल
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
शांति प्रसाद जैन कॉलेज शिक्षक संघ की बैठक गुरुवार को स्मार्ट कक्ष में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व सचिव प्रो राजेंद्र प्रसाद सिंह ने की. बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व अध्यक्ष प्रो इनामुल हक उपस्थित रहे. बैठक की शुरुआत में पूर्व गठित शिक्षक संघ को उसके कार्यकाल की समाप्ति पर विघटित किया गया. इसके बाद सर्वसम्मति से नये शिक्षक संघ का गठन किया गया. नयी कमेटी के अध्यक्ष डॉ रौशन कुमार, उपाध्यक्ष डॉ आनंद कुमार, सचिव प्रेम प्रभात, संयुक्त सचिव डॉ शशिकला कुमारी व कोषाध्यक्ष डॉ स्वदेश कुमार चुने गये. वहीं प्रो राजेश कुमार सिन्हा व प्रो अलाउद्दीन आजिजी को संरक्षक चुना गया. इसके बाद कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ अतिबाला सिंह, डॉ उज्ज्वल कांति घोषाल, डॉ श्याम राज यादव, डॉ शिव कुमार रविदास और डॉ कुमारी आभा चुनीं गयी. इधर, इस चुनाव को लेकर कॉलेज के कुछ वरिष्ठ शिक्षक नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए चुनाव को अवैध और अलोकतांत्रिक करार दिया. संघ के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अलाउद्दीन अजीजी और संयुक्त सचिव डॉ रंजीत पांडेय ने कहा कि नियमानुसार कार्यकारिणी को भंग करने के बाद चुनाव की तिथि तय करनी चाहिए थी. इसके बाद चुनाव होना चाहिए था. लेकिन, नियम को ताक पर रख आनन-फानन में पूर्व सचिव ने अपने स्तर से सूची तैयार कर निर्वाचन करा लिया है. उन्होंने कहा है कि एक अगस्त को कॉलेज अपना 75वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है, जो संस्थान के लिए महत्वपूर्ण है. इस कारण शिक्षक संघ की बैठक को स्थापना दिवस के बाद कराने का आग्रह किया गया था, लेकिन उसे नजरअंदाज कर चुनाव करा लिया गया. वह भी बिना किसी आधिकारिक सूचना के, जिसमें विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की ओर से कोई पर्यवेक्षक भी नियुक्त नहीं था. डॉ अजीजी ने कहा है कि बिना मेरी सहमति के बिना संरक्षक के रूप में निर्वाचित दिखाया गया है, जबकि मैंने इस बैठक का बहिष्कार किया था. इसकी शिकायत विश्वविद्यालय शिक्षक संघ से की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .