सासाराम नगर. अतिक्रमण पर नगर निगम की चुप्पी से शहर की सड़कों को पैदल चलना भी मुश्किल है. लोग अपनी गाड़ियों से शहर के कई इलाकों में जाने से परहेज करते हैं. दिन में भीड़ और देर रात गलियों में बनी सीढ़ियां इनका रास्ता रोक रही हैं. शहर में घरों के निर्माण के लिए बकायदा बायलॉज बना है. इसी के तहत शहरी क्षेत्र में मकान बनाने के लिए नगर निगम नक्शा पास करता है. लेकिन, निर्माण के दौरान मकान मालिक अपने हिसाब से सभी मकान तैयार कराते हैं. इसकी निगरानी नहीं होती है, जिसकी वजह से शहर जाम की समस्या आम हो गयी है. यही हश्र निगम के विस्तारित क्षेत्र का भी हो रहा है, जिस वार्ड संख्या-07 के तालाब का चयन नगर निगम ने सौंदर्यीकरण के लिए किया है. अब उसी तालाब के एक हिस्से को भरकर अवैध रूप से मकान का निर्माण शुरू हो गया है. इसको लेकर यहां के लोगों ने नगर निगम में कार्य रोकने के लिए आवेदन दिया था. लेकिन, एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक निगम ने इसको लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है. नगर आयुक्त विकास कुमार ने बताया कि अतिक्रमण संबंधी कोई भी पत्र आने पर नियमानुसार कार्रवाई होती है.
संबंधित खबर
और खबरें