फोटो -4- चोरी की घटना के बाद घर के बाहर जुटे लोग. कोचस. नरवर पंचायत के हरिदासपुर गांव में शुक्रवार की देर रात चोरों ने बांस की सीढ़ी के सहारे घर में घुसकर अनाज, कपड़े, आभूषण समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली है. इसे लेकर पीड़ित श्रीराम प्रसाद सिंह ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिनारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित ने बताया कि वह अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में सोया हुआ था. इस दौरान चोर बांस की सीढ़ी के सहारे खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर गये. चोरों ने बारी-बारी से विभिन्न कमरों में रखे दो लाख रुपये नकद, खाद्य सामग्री, कपड़े, गेहूं, चावल, आभूषण समेत करीब 10 लाख रुपये का सामान लेकर फरार हो गये. इस संबंध में दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें