नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी में 2021 बैच के छात्रों को दी गयी विदाई

Sasaram news. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (एनआइओपी) में शनिवार को बी फार्मा व डी फार्मा 2021 बैच के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गयी.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 8:03 PM
feature

निर्वाण फेयरवेल समारोह में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ अतिथियों ने दीं शुभकामनाएं फोटो-13- कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार के अंतर्गत संचालित नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (एनआइओपी) में शनिवार को बी फार्मा व डी फार्मा 2021 बैच के छात्रों को भावभीनी विदाई दी गई. जूनियर छात्रों द्वारा आयोजित ””निर्वाण”” फेयरवेल कार्यक्रम में भावनाओं, संस्कृति और प्रेरणा का अद्भुत संगम देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसमें संस्थान के डीन डॉ धर्मेन्द्र कुमार, विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुमार आलोक प्रताप व जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र नारायण सिंह उपस्थित रहे. अतिथियों ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संस्थान को आप पर गर्व है. अपने कर्म और आचरण से जहां भी जाएं, संस्थान का नाम ऊंचा करें. जब भी जरूरत हो, प्रबंधन और शिक्षकगण हमेशा आपके सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को सरस बना दिया. गीत-संगीत और नृत्य की विविध प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनों को खूब प्रभावित किया. इस अवसर पर डीन के साथ वरीय शिक्षक प्रो ललितेश्वर प्रताप सिंह, शंकुल कुमार, राज राजेश्वर, वेदांत कुमार प्रजापति, ओम सत्यम सिंह, आयुष कुमार, विकास कुमार सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version