खेतों की स्थिति के अनुसार धान का प्रभेद लगाएं किसान : कृषि वैज्ञानिक

Sasaram news. इ-किसान भवन परिसर में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास द्वारा खरीफ (शारदीय फसल) सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | June 3, 2025 4:34 PM
feature

बीज का उचित चयन करने से पैदावार होगी अच्छी प्रतिनिधि, संझौली इ-किसान भवन परिसर में मंगलवार को कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) रोहतास द्वारा खरीफ (शारदीय फसल) सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास (बिक्रमगंज) से आये वरीय कृषि वैज्ञानिक डॉ आरके जलज ने कहा कि धान रोपनी के लिए किसान उसी धान बीज प्रभेद का चयन करें, जिस प्रकार की खेतों की स्थिति है. अगर किसान बीज का सही चयन करेंगे, तो उपज भी अच्छी होगी. उन्होंने बताया कि सबौर संपन्न धान अधिक पानी व कम पानी में भी अच्छी उपज देगा. इसी प्रकार राजेंद्र मंसूरी धान भी अच्छी उपज के लिए बेहतर है. साथ ही किसान अधिक से अधिक कंपोस्ट खाद खेतों में डालें. कार्यक्रम के बाद डॉ जलज ने प्रखंड क्षेत्र के अमेठी व मसोना गांव में कृषि चौपाल में पहुंचकर किसानों को धान, मक्का फसल का बीज लगाने के साथ ही खाद के प्रयोग व दवा के छिड़काव के संबंध में विधिवत जानकारी दी. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक आरके जलज, प्रखंड प्रमुख समीर चंद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार, हरेंद्र शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर कृषि समन्वयक अखिलेश कुमार सिंह व अभिषेक कुमार, कृषि सलाहकार हरिद्वार प्रसाद व उदय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंध अर्चना कुमारी व पुरुषोतम कुमार, किसान अर्जुन सिंह, हाकिम सिंह, लक्ष्मण चौधरी, शिव मंगल सिंह, कुमारी लाता देवी, अनिल सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version