खेतों में नैनो यूरिया का प्रयोग करें किसान : विजय बहादुर

Sasaram news. प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में मंगलवार को खरीफ महाअभियान के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजित हुआ.

By ANURAG SHARAN | June 3, 2025 6:29 PM
feature

खरीफ महाअभियान : कर्मशाला सह प्रशिक्षण का हुआ आयोजन फोटो -3- खरीफ महाअभियान कर्मशाला के दौरान मौजूद प्रतिनिधि. प्रतिनिधि, राजपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में मंगलवार को खरीफ महाअभियान के तहत कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजित हुआ. इसका उद्घाटन आत्मा अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह एवं प्रखंड प्रमुख कुंती देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर आत्मा अध्यक्ष ने कहा कि अधिक उपज के लालच में किसान रासायनिक उर्वरक का प्रयोग काफी मात्रा में कर रहे हैं. खेतों में यूरिया खाद डालने के बजाय नैनो यूरिया का प्रयोग करना किसानों को ज्यादा लाभदायक होगा. गोबर की खाद प्रयोग करना एक बार फिर शुरू करना होगा,नहीं तो खेतों की उर्वरा शक्ति दिन प्रतिदिन कमजोर होती चली जायेगी. हम किसान समय से पूर्व मौत,बुढापा व बीमारी का इंतजाम रसायन युक्त भोजन खाकर खुद कर रहे हैं. मोटे अनाज की उपज पुनः बढ़ाने व खाने की जरूरत आन पड़ी है. सभी किसानों के लिए मिट्टी जांच की सुविधा उपलब्ध है. किसान आवेदन प्रदान कर अपने खेत की जांच कराकर उपयुक्त खाद को हीं प्रयोग करें, जिससे भूमि की गुणवत्ता व उर्वरा शक्ति बनी रहे. मौके पर प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी संतोष कुमार एग्रीकल्चर को-ऑर्डिनेटर मनोज कुमार सुदर्शन कुमार संजीव कुमार लाल राजाराम सिंह बृजेश कुमार अवधेश सिंह नागेंद्र सिंह तकनीकी प्रबंधक अरविंद कुमार पाल, सहायक तकनीकी प्रबंधक सनी कुमार पटेल, रामेश्वर तिवारी, रवींद्र कुमार, संतोष सिंह, शनि वर्मा, मंटू तिवारी आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version