पिता वह नींव है, जिस पर बच्चों का खड़ा होता है भविष्य

Sasaram news. पिता वह नींव है, जिस पर बच्चों का भविष्य खड़ा होता है. इसी भावना को समर्पित अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे पर नेशनल सीनियर सिटीजन शाखा रोहतास द्वारा पिता सम्मान समारोह व श्रवण पुत्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कुशवाहा सभा भवन में किया गया.

By ANURAG SHARAN | June 15, 2025 6:58 PM
feature

फादर्स डे पर हुआ पिता व श्रवण पुत्र सम्मान समारोह बुजुर्गों को मिला आदर और सम्मान फोटो-13- पिता व श्रवण पुत्र समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस पिता वह नींव है, जिस पर बच्चों का भविष्य खड़ा होता है. इसी भावना को समर्पित अंतरराष्ट्रीय फादर्स डे पर नेशनल सीनियर सिटीजन शाखा रोहतास द्वारा पिता सम्मान समारोह व श्रवण पुत्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन कुशवाहा सभा भवन में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी ने किया. समारोह का उद्घाटन सासाराम की उप मेयर सत्यवती देवी व बाबा लीला नंद महाराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों, उद्घाटनकर्ता व मुख्य वक्ताओं का स्वागत संगठन के सचिव जगरोपन सिंह ने बुके, शॉल और माला से किया. मुख्य वक्ताओं ने कहा कि दुनिया के हर कोने में, हर धर्म में माता-पिता को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है. पिता अपने बच्चों की परवरिश, शिक्षा और संस्कारों में अपना जीवन खपा देते हैं. इसलिए बुढ़ापे में माता-पिता की सेवा करना हर संतान का पहला धर्म होना चाहिए. इस अवसर पर उप मेयर सत्यवती देवी और बाबा नीला नंद महाराज ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में अयोध्या सिंह, मुन्ना महतो, उंगली माल, शिवकुमार अधिवक्ता, जयशंकर मुखिया, कुसुम देवी, बसंती त्रिपाठी, कामता सिंह, मृत्युंजय सिंह, राम अवतार सिंह, राम सिंह प्रजापति, संतोष कुमार अधिवक्ता, काशीनाथ पांडे, दशरथ प्रजापति, श्रीराम तिवारी, अंसार आलम, रामवीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version