लाइन होटल पर हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

आरा-मोहनिया फोरलेन पर चतरा गांव के समीप हुआ विवाद

By ANURAG SHARAN | June 12, 2025 7:00 PM
feature

सूर्यपुरा.

दावथ थाना क्षेत्र के आरा-मोहनिया फोरलेन पर चतरा गांव के समीप बीते मंगलवार को फौजी लाइन होटल पर सिगरेट व गुटखा उधार लेने के बाद पैसा नहीं देने को लेकर होटल मालिक व ग्राहक के बीच हुई मारपीट में दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को नामजद किया गया है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष कृपालजी ने बताया कि सिगरेट व गुटखा का पैसा मांगने को लेकर फौजी होटल के मालिक एवं युवा ग्राहकों के बीच मारपीट हुई थी. इसमें चतरा गांव निवासी शुभम कुमार ने होटल मालिक रिटायर फौजी ललन सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जबकि, दूसरे पक्ष के ललन सिंह ने छठू राम सहित 14 नामजद सहित 28 लोगों पर प्राथमिकी करायी है. वहीं, थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि होटल संचालक द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग को लेकर तलाशी में जब्त किये गये कट्टा व कारतूस के मामले में आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कोर्ट में पेश किया. ज्ञात हो कि होटल मालिक व ग्राहकों के बीच तीन दिन पूर्व हुई मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग जख्मी हुए थे. सभी ज़ख्मियों का इलाज दावथ सीएचसी में किया गया था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version