छापेमारी करने गयी बिजली विभाग की टीम से मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

गर के वार्ड चार में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी

By PANCHDEV KUMAR | April 24, 2025 10:15 PM
feature

नासरीगंज. नगर के वार्ड चार में विद्युत चोरी के विरुद्ध छापेमारी करने गयी विभाग के अधिकारियों व कर्मियों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में विद्युत विभाग के जेइ पंकज कुमार शर्मा ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा है कि 21 अप्रैल को लगभग 12 बजे शीर्ष कंपनी के आदेशानुसार बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया. इसमें मेरे अतिरिक्त राजमुनि कुमारी सहायक विद्युत अभियंता एसटीएफ डेहरी, नंदजी पंडित, रफीक इकबाल, मोतीलाल प्रसाद, रवींद्र कुमार सिंह, तबरेज आलम आदि शामिल थे. जब वार्ड नंबर चार में उपभोक्ता सोनू खान के दरवाजे पर पहुंचा, तो उनके द्वारा दरवाजा नहीं खोला गया. और न ही मीटर दिखाया गया. इसके बाद बिजली पोल से काट दी गयी. इसके बाद पुनः मो मेराजुल हक के घर पर जांच टीम गयी, तो इन्होंने भी दरवाजा नहीं खोला और न हीं मीटर जांच करने दिया गया. इसके बाद इनका भी लाइन काट दिया गया. इसके बाद तुरंत उधर से राजा खान व सोनू खान गाली देते हुए आए और अपने साथ अगल-बगल के लोगों को बुलाकर पूरी टीम के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. इनके साथ में मेराजुल हक भी मारपीट में शामिल हो गये. इसके उपरांत इनलोगों ने मेरा सरकारी मोबाइल छीन लिया और उसमें जो भी वीडियो बनाये थे, उसको डिलीट कर दिया. राजमुन्नी कुमारी का भी मोबाइल छीन लिया. औरत होते हुए भी उनके साथ हाथापाइ व धक्का-मुक्की की गयी. इसके बाद हमको बचाने आए मानव बल सोनू कुमार के साथ मारपीट किया और उसका भी मोबाइल छीन लिया. इसके बाद राजा खान व सोनू खान तथा मेराजुल हक के उकसाने पर ढोढा मुकेरी के द्वारा मेरे गर्दन को दबाकर मारने की कोशिश की गयी. क्योंकि यह तीनों आदमी बार-बार मारने के लिए कह रहे थे. किसी प्रकार जान बचाकर हम लोग थाने की तरह भागे व एक मानव बल सोनू कुमार के द्वारा थाने पर भी फोन किया गया. बाद में हम लोगों का मोबाइल लौटाया गया. इसमें का सारा घटना का वीडियो डिलीट कर दिया व डायरी में लिखे हुए सारे पन्ने को फाड़ दिया गया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि विद्युत जेइ के द्वारा चार लोगों पर गाली-गलौज, मारपीट व सरकारी कार्य मे बाधा डालने का नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version