Sasaram News : चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच अपराधी गिरफ्तार, चोरी के जेवर बरामद

जिला सहित औरंगाबाद जिले की विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच अपराधियों को शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 3, 2025 9:21 PM
an image

सासाराम ग्रामीण. जिला सहित औरंगाबाद जिले की विभिन्न जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच अपराधियों को शनिवार की रात पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से चोरी के दो दर्जन से अधिक जेवर बरामद हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों में नासरीगंज थाना क्षेत्र के सरांव गांव निवासी धनजी सिंह के पुत्र ओमप्रकाश कुमार, पवनी गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र बिटु कुमार व स्व नन्हक रजवार के पुत्र विकास कुमार, राजपुर निवासी शिव साव के पुत्र मोनू कुमार, डेहरी बाजार निवासी स्व रामलखन साव के पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद बताया जा रहा है. इसकी जानकारी अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी रौशन कुमार ने दी. प्रेसवार्ता में एसपी ने बताया गत 21 जून को नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान का शटर काटकर चोरों द्वारा जेवर की चोरी कर ली गयी थी. इसके साथ काराकाट, संझौली व आयरकोठा थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार कई घरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं. चोरी की इन घटनाओं को गंभीरता से लिया गया व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इसमें थानाध्यक्ष नासरीगंज, थानाध्यक्ष काराकाट, थानाध्यक्ष संझौली व थानाध्यक्ष आयरकोठा तथा तकनीकी सहायता के लिए जिला आसूचना इकाई, रोहतास की टीम को भी शामिल किया गया. फुटेज से संदिग्ध व्यक्तियों पर रखी गयी निगरानी गठित टीम को यह सूचना प्राप्त हुई की सीमावर्ती जिला औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बहुती गांव में भी इसी तरह से चोरों द्वारा एक घर से जेवर के साथ एक मोबाइल की भी चोरी कर ली गयी थी. गठित पुलिस टीम द्वारा थानाध्यक्ष बारूण से संपर्क किया गया व वहां घटित घटना की जानकारी ली गयी. पुलिस टीम द्वारा सभी घटनास्थलों के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. इसमें कुछ संदिग्ध व्यक्तियों का फुटेज प्राप्त हुआ. उनकी पहचान की गयी तथा उन व्यक्तियों पर निगरानी रखी गयी. सीसीटीवी फुटेज में आये संदिग्ध व्यक्तियों की निगरानी के क्रम में उनकी गतिविधि का तकनीकी रूप से विश्लेषण के उपरांत संदिग्ध ओम प्रकाश कुमार को अभिरक्षा में लिया गया व उनके घर की तलाशी ली गयी, जहां से औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के बहुती गांव से चोरी एक मोबाइल बरामद किया गया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष बारूण को भी दी गयी. गठित पुलिस टीम व औरंगाबाद जिले की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से अभिरक्षा में लिये गये ओम प्रकाश कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की. उसमें ओम प्रकाश कुमार ने चोरी के गिरोह का खुलासा किया. उसने पूछताछ के दौरान बताया कि चोरी के इस गिरोह का सरगना बिटु कुमार है. इस गिरोह में इसके अलावा विकास कुमार, मोनू कुमार तथा दो अन्य व्यक्ति हैं, जिनकी पहचान की जा चुकी है. ओमप्रकाश की निशानदेही पर बिट्टू कुमार व विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बिट्टू कुमार, ओम प्रकाश व विकास कुमार से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी , जिनकी निशानदेही पर मोनू कुमार के घर में छापेमारी की गयी, जहां से नासरीगंज थाना क्षेत्र के इटिम्हा बाजार में स्थित ज्वेलर्स दुकान से चोरी सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ा सोने का कानवाली, एक पीस सोने का नथिया, पांच सोने की अंगूठी, एक सोने का दोलना, एक सोने का टॉप,.छह जोड़ा चांदी का पायल, एक जोड़ा चांदी का पंजा, एक पीस चांदी का कमरधनी, छह पीस चांदी का बिंदिया, चार पीस चांदी लड़ी वाला बिंदिया, 13 पीस चांदी का बिछिया, एक पीस चांदी का कड़ा बरामद किया गया तथा घर से ही मोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पूछताछ के आधार पर डेहरी नगर थाना क्षेत्र के बाबूगंज में स्थित धर्मेंद्र प्रसाद के ज्वेलर्स की दुकान में छापामारी की गयी, जहां से बारुण थाना क्षेत्र के बहुती गांव के एक घर से चोरी सोना का मंगलसूत्र, एक सोना का मांगटीका, सोना का एक जोड़ा कर्णफूल सोना का एक जोड़ छोटा झुमका, सोने की तीन अंगूठी, चांदी का पांच जोड़ा बड़ा पायल, चांदी का पांच जोड़ा छोटा पायल, चांदी का तीन जोड़ बच्चा का बलिया, चांदी का एक पीस लड़ी वाली बिछिया, चांदी का एक जोड़ा बिछिया बरामद किया गया तथा दुकान का मालिक धर्मेंद्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम को किया जा रहा पुरस्कृत : एसपी गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि इनका गिरोह काराकाट थानाक्षेत्र के बाद टोला (कंचनपुर), बुढ़वल, सुकहरा, गम्हरिया तव संझौली थानाक्षेत्र के संझौली बाजार तथा आयर कोठा में घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पूछताछ के क्रम में गिरोह के सरगना ने खुलासा करते हुए बताया है कि इनके गिरोह द्वारा चोरी किये गये जेवर को ये लोग राजपुर के गहना व्यवसायी मोनू कुमार व डेहरी नगर थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र प्रसाद की दुकान में बेचते थे. एसपी ने कहा कि गिरोह के शेष बचे सदस्यों की गिरफ्तारी व चोरी गये सामानों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस टीम में शामिल सभी सदस्यों को पुरस्कृत किया जा रहा है. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआइ सुबोध कुमार, रूपम कुमारी, शबनम कुमारी, बैजनाथ कुमार, भूषण पासवान, सुनील कुमार, एएसआइ अविनाश कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version