कोचस. संपत्ति विवाद में भाई को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल करने के मामले में एक फरार आरोपित को पुलिस ने सोमवार की देर रात बक्सर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत खीरी गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित नगर पंचायत के वार्ड 12 निवासी सीताराम केसरी के पुत्र दीपक केसरी बताया जाता है. इसकी जानकारी मंगलवार को कोचस थाने के कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ टू कुमार वैभव ने दी. उन्होंने बताया कि गत 28 मार्च को अपने भाई को गोली मारने के बाद वह दूसरे शहर में फरार हो गया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. एसडीपीओ ने बताया कि इस दौरान सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वह पिछले 10 दिनों से अपना ठिकाना बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में बनाया हुआ है. सूचना के सत्यापन और उसकी गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष कोचस रंजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर उक्त गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान वह पुलिस टीम को देखते ही वहां से फरार होने की फिराक में छत से नीचे कूद गया, इससे उसका दायां पैर फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने बताया पुलिस टीम ने घायलावस्था में उसे गिरफ्तार कर कोचस सीएचसी में उपचार के बाद मंगलवार की देर शाम न्यायिक हिरासत में भेज दिया. ……कोचस थाने में प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ टू ने दी जानकारी खीरी गांव में पुलिस को देखते ही आरोपित छत से कूदा, पैर हुआ फ्रैक्चर
संबंधित खबर
और खबरें