इन जिलों को होगा फायदा..
इस सड़क के निर्माण में सोन नदी पर अरवल और भोजपुर के बीच करीब तीन किमी लंबा फोरलेन पुल बनाया जायेगा. यह सड़क आरा शहर के बाहर से होकर गुजरेगी. इसके बाद भोजपुर जिले के दक्षिणी भाग से पटना जाने वाले वाहन बिना आरा शहर से गुजरे पटना की ओर जायेंगे.सूत्रों के अनुसार यह फोरलेन एक्सप्रेसवे करीब 118 किमी लंबाई में करीब चार हजार करोड़ रुपये की लागत बनेगा. यह एक्सप्रेस-वे आरा जिले के गोनवां, पड़री, रामतारी, कायमनगर, भोजपुर जिले के बामपाली, असनी, गढ़नी, रोहतास जिले के उदवंतनगर, तराडी, गंगौली, पटना जिले के अखोरी गोला, सुआरा होते हुए सासाराम पहुंचेगा.
इन शहरों को मिलेगी कनेक्टिविटी
इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ, दिल्ली से कनेक्टिविटी मिलेगी.इस सड़क के बनने से सासाराम से पटना पहुंचने में दूरी, समय और वाहनों के ईंधन में बचत होगी. अभी पटना से सासाराम पहुंचने में करीब पांच से छह घंटे का समय लगता है, लेकिन पुल व सड़क बनने के बाद इस यात्रा में सिर्फ ढाई से तीन घंटे का समय लगेगा.
ये भी पढें..
Bihar Teacher Paper Leak Case में उज्जैन से एक महिला समेत पांच गिरफ्तार…