बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में गेहूं फसल की कटाई

Sasaram news. बेलवैयां गांव में पुलिस बलों की मौजूदगी में गेहूं फसल की कटनी की गयी. यहां जब भी फसल कटाई का समय आता है, तब असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने का प्रयास किया जाता है. भू-स्वामी अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन का गुहार लगाते हैं.

By ANURAG SHARAN | April 18, 2025 5:04 PM
an image

बेलवैयां गांव में हर साल इस मौसम में होता है विवाद, पुलिस सतर्क

फोटो-31- लाठी-डंडे के साथ मौजूद ग्रामीण व अन्य. प्रतिनिधि, दिनारा स्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवैयां गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी में गेहूं फसल की कटनी की गयी. यहां जब भी फसल कटाई का समय आता है, तक असामाजिक तत्वों द्वारा हिंसा भड़काने का प्रयास किया जाता है. भू-स्वामी अपनी जान-माल की सुरक्षा के लिए प्रशासन का गुहार लगाते हैं. प्रशासन का सहयोग लेते हैं. उनका मानना है कि आखिर ऐसा कब-तक चलेगा. इस संबंध में बेलवैयां निवासी द्वारिका प्रसाद सिंह के पुत्र शिवजी सिंह उर्फ बबुआ जी ने बताया कि जब हम अपनी फसल काटने जाते हैं, तो कुछ गांव और अन्य गांवों के लोगों द्वारा हमें जान-बूझ कर परेशान किया जाता है. ऐसे में लाल पर्चाधारियों का कहना है कि सिलिंग एक्ट के तहत यह जमीन उन्हें सरकार द्वारा 1975-76 में मिली है. वहीं, शिवजी सिंह को 2011-12 में हाइकोर्ट का निर्देश प्राप्त है कि उक्त भूमि उनकी है. बस इसी बात को लेकर हमेशा विवाद उत्पन्न होता आ रहा है. जहां इस बार भी गेहूं का फसल काटने के समय काफी विवाद हुआ. इसके बाद बिक्रमगंज अनुमंडलाधिकारी, एसडीपीओ और बहाल दंडाधिकारियों की मौजूदगी में फसल की कटाई की गयी. इन सभी मामलों को देखते हुए भू-स्वामी ने गण्यमान्य, समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवी लोगों से अपील की है कि जितने भी लोग उत्पात मचा रहे हैं, ये लोग नासमझ है. उन्होंने कहा कि अगर कोर्ट इन्हें इजाजत दे देता है, तो हमें उस जमीन से कोई लालच नहीं है. इन्हें कोर्ट में जाकर अपनी बात रखनी चाहिए. ये लोग बेवजह हमें और हमारे परिवार को तंग करने पर तुले हैं.

दो लोगों की हुई थी गिरफ्तारी

वहीं, दिनारा थानाध्यक्ष के अनुसार, इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. विगत 15 अप्रैल को हिंसा भड़कने के मामले में दिनारा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इसकी विज्ञप्ति अनुमंडलाधिकारी द्वारा जारी की गयी थी. थाना परिसर में अंचलाधिकारी व अन्य पदाधिकारियों के समक्ष पूर्व में हुआ था समझौता फिर लोग मानने को तैयार नहीं. इधर, अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्देश पारित किया गया कि इसमें महरोढ़ पंचायत के बेलवैयां गांव में भूमि विवादों के दो गुटों में झड़प के तनाव की स्थिति पैदा हो जाने के कारण गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए चार अलग-अलग शिफ्टों में दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी. दंडाधिकारी में कुंदन कुमार पंचायत सचिव दिनारा, मधुरेंद्र कुमार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, सौरभ कुमार पंचायत सचिव, संतोष कुमार मिश्रा राजस्व कर्मचारी, सरोज कुमार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य दंडाधिकारियों तथा बड़ी संख्या में पुलिस बल के मौजूदगी में फसल कटाई संपन्न हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version