बारिश से खेतों में सूख रहे धान के बिचड़ों को मिली संजीवनी फोटो -11-इम्टिहां सकला मुख्य सड़क पर हुआ जलजमाव. प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रखंड क्षेत्र में रविवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली. करीब दो बजे अचानक तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गयी. करीब दो घंटे तक तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश होती रही, जिससे प्रखंड क्षेत्र की सड़कों पर पानी भर गया और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया. पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. तापमान 42 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा पहुंच गया था, जिससे लोग बेहाल थे. बारिश ने लोगों को इस झुलसाती गर्मी से बड़ी राहत दी है. खासकर बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह बारिश वरदान साबित हुई. बारिश से खेतों में पड़े सूखे धान के बिचड़ों को संजीवनी मिल गयी है. किसान देवेंद्र सिंह, पमू सिंह, धर्मेंद्र सिंह ने बताया की यह बारिश समय पर हुई है. धान के बिचड़े सूखने लगे थे, लेकिन अब उनमें फिर से हरियाली लौटेगी. साथ ही गन्ना और मौसमी सब्जियों को भी फायदा मिलेगा. इस तेज हवा के साथ मूसलाधार बारिश के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी. डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य पथ का निर्माण होने के बाद पथ की ऊंचाई होने के कारण इटिम्हां-सकला मुख्य सड़क की टर्निंग पर जलजमाव होने से प्रखंड के इटिम्हां चौक वार्ड चार स्थित झमाझम बारिश से जल का जलजमाव हो गया. इससे उक्त सड़क पर आवगमन करने वालों को अधिक कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार बजरंगी गुप्ता, सुदर्शन गुप्ता, शोभनाथ प्रजापति, गणेश गुप्ता, ज्वाला ठाकुर, अरविंद कुमार ने बताया कि झमाझम हुई बारिश से उक्त चौक पर वर्षा का जल तालाब का रूप ले चुका है. जलनिकासी का कोई रास्ता नहीं है. चौक नीचे है, जिससे हल्की वर्षा होने से जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जबकि विभाग ने मुख्य पथ के नाले का निर्माण अधूरा छोड़ दिया है. इसके कारण जलनिकासी की समस्या उत्पन्न हो गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें