सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस डे पर चिकित्सकों ने लोगों को किया जागरूक
प्रतिनिधि, सासाराम सदरहेपेटाइटिस एक गंभीर बीमारी है, जो मुख्य रूप से लीवर को प्रभावित करती है. यह बीमारी लीवर में सूजन उत्पन्न करती है और यदि समय पर पहचान और इलाज न हो, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं-जैसे वायरल संक्रमण, शराब का अत्यधिक सेवन, कुछ दवाओं के दुष्प्रभाव अथवा लीवर में अत्यधिक वसा का जमाव. हमारा प्रयास लीवर को स्वस्थ रखने के उपाय, टीका से मिलने वाली सुरक्षा और बचाव से अवगत कराना है. इसके लिए हमारी जीवनशैली कैसी होनी चाहिए. इसका विशेष ख्याल रखना चाहिए. ये बातें सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन ने सोमवार को सदर अस्पताल में हेपेटाइटिस डे पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कहीं. उन्होंने कहा कि हेपेटाइटिस पांच संक्रामक बीमारी का समूह है. इसमें हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और इ शामिल है. हर संक्रमण का कारण अलग-अलग होता है. किसी में दूषित पानी और भोजन, तो किसी में संक्रमित व्यक्ति के रक्त से संक्रमण हो सकता है. इसके प्रति जागरूकता के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने के पीछे लीवर की गंभीर बीमारी और यकृत कैंसर के प्रति लोगों को आगाह करना है. दरअसल, यह दिवस हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज करने वाले डॉ बरूच सैमुअल ब्लमबर्ग के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है. इस बीमारी की वैक्सीन और दवा भी उन्होंने ही बनायी थी.
हेपेटाइटिस और उसके संक्रमण के प्रकार
टैटू बनवाने से भी होता है हेपेटाइटिस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू