Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने में कितना होता है खर्च, रिचार्ज खत्म होने पर कब कटती है बिजली, जानें स्मार्ट मीटर से जुड़ी अहम बातें…
Smart Meter: बिहार में लोगों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है. लेकिन लोगों के बीच इसे लेकर असमंजस की स्थिति है. ऐसे में अधिकारियों द्वारा लोगों के मन में उठ रहे सवालों के जवाब भी दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सासाराम डीएम व अन्य अधिकारियों ने स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारी दी...
By Anand Shekhar | October 9, 2024 5:43 PM
Smart Meter: बिहार में अब सभी घरों में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाना जरूरी हो गया है और इसे लेकर आम लोगों के मन में कई सवाल हैं. इस संबंध में सासाराम की डीएम उदिता सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सरकारी की महत्वाकांक्षी योजना है. सभी लोगों को इसे सफल बनाने में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर का अधिष्ठापन मिशन मोड में कराया जा रहा है. यह मीटर बिल्कुल निःशुल्क लगाया जा रहा है. इसे लगवाने में कोई खर्च नहीं आता है. डीएम ने कहा कि सभी लोग मीटर लगाते समय कर्मियों का सहयोग करें. किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न करें.
स्मार्ट मीटर रिचार्ज खत्म होने पर कब कटेगी बिजली?
विद्युत अधीक्षण अभियंता इंद्रदेव कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर का बैलेंस शून्य या निगेटिव हो जाने पर उपभोक्ता को रिचार्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया जाता है. इस दौरान उपभोक्ता बिना रिचार्ज कराए भी बिजली का उपयोग कर सकते हैं. अगर तीसरे दिन तक रिचार्ज नहीं कराया जाता है तो सिर्फ कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली स्वत: कट जाती है.
स्मार्ट मीटर रिचार्ज के कितने देर बाद आती है बिजली?
रिचार्ज के तुरंत बाद बिजली अपने आप चालू हो जाती है. इसके अलावा उपभोक्ताओं को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस और कॉल के जरिए रिचार्ज न होने की जानकारी दी जाती है. इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अपनी बिजली खपत पर पूरी नजर रखने का मौका मिलेगा, और स्मार्ट मीटर के जरिए उपभोक्ता अपनी दैनिक, साप्ताहिक और मासिक बिजली खपत की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे.
स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग न करने पर क्या होगा?
अधिकारियों ने बताया कि यह सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है और इसके कई फायदे हैं. इसके बावजूद अगर कोई उपभोक्ता मीटर लगवाने में बाधा उत्पन्न करता है तो उस उपभोक्ता के खिलाफ बिहार विद्युत आपूर्ति संहिता की धारा 8.2 और 8.6 (सी) के तहत कार्रवाई की जा सकती है. इसके तहत परिसर की बिजली आपूर्ति काटने से लेकर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
रिचार्ज नहीं होने पर छुट्टी के दिन नहीं काटी जाती बिजली
अगर आपका मीटर रिचार्ज नहीं है तो भी रविवार और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित छुट्टियों पर बिजली नहीं काटी जाती है. इसके अलावा रात में भी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होती है. स्मार्ट मीटर से जुड़ी एक और अच्छी खबर यह है कि उपभोक्ताओं को ऑनलाइन रिचार्ज पर तीन प्रतिशत की छूट भी मिलती है.
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .