Sasaram News : छत्तीसगढ़ में प्रेशर बम विस्फोट होने से चेनारी का सीआरपीएफ जवान घायल

चेनारी प्रखंड के सेमरी गांव के रहने वाले हैं सीआरपीएफ जवान

By PANCHDEV KUMAR | April 10, 2025 9:28 PM
an image

चेनारी. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सीआरपीएफ जवान दिलीप कुमार पासवान घायल हो गया. इसकी सूचना पर गांव में कोहराम मच गया. ग्रामीण घायल जवान का हाल-चाल जानने के लिए गांव के सीआरपीएफ जवान डीलर कपिल मुनि पासवान के दरवाजे पर पहुंचे. उनसे अपने गांव के दुलारे सीआरपीएफ के जवान दिलीप कुमार पासवान के हाल-चाल जाने का प्रयास किया. बता दें कि बीते दिन बुधवार लगभग दो बजे के करीब छत्तीसगढ़ जिले के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 196 बटालियन का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ के दल को चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में गश्त के लिए रवाना किया गया था और दल जब कोड़ेपाल नाले के करीब था, तब जवान का पैर प्रेशर बम के ऊपर चला गया और इससे बम में विस्फोट हो गया और जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि जवान के दोनों पैर में गंभीर चोट पहुंची है और जवान को उपचार के लिए बीजापुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माओवादी अक्सर बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे और पगडंडियों में बारूदी सुरंग लगाते हैं. बस्तर क्षेत्र में पहले भी नक्सलियों द्वारा बिछाये गये ऐसी बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से सुरक्षाबल के कई जवानों और नागरिकों की मृत्यु हुई है. वहीं, कई घायल हुए हैं. इससे पहले सोमवार को राज्य के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाये गये प्रेशर बम में विस्फोट होने से सड़क निर्माण कार्य में लगे ट्रक का चालक घायल हो गया था. घायल सीआरपीएफ के जवान की पत्नी अनीता देवी ने बताया कि सीआरपीएफ के अधिकारी के द्वारा प्रेशर बम से घायल होने की सूचना दूरभाष पर दी गयी है घटना की जानकारी मिलते ही घर के सभी परिजन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं. घायल दिलीप कुमार का एक 10 वर्षीय बिट्टू कुमार पुत्र है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version