मजदूर दिवस पर श्रमिकों को योजनाओं की दी जानकारी

Sasaram news.

By ANURAG SHARAN | May 2, 2025 5:36 PM
an image

64 लाभुकों को विभिन्न योजनाओं के लिए दिया गया डमी चेक

उत्कृष्ट कार्यों के लिए किया गया पुरस्कृत

मजदूर दिवस के अवसर पर स्थानीय रोहतास सुधा डेयरी प्रोजेक्ट के प्रांगण में अधिकारियों ने अपने विचार से श्रमिकों के अंदर उत्साह भरा और साथ ही कुशल श्रमिकों को शाहाबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के प्रबंध निदेशक धनंजय कुमार ने पुरस्कृत किया. पुरस्कृत होने वालों में श्रमिक सरोज कुमार, विपिन कुमार, मुकेश कुमार, मनीष कुमार, प्रेमजीत कुमार, विनोद कुमार राम, अखिलेश कुमार शामिल हैं. उन्होने बताया कि पहली बार श्रमिकों को अच्छे कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया है. भविष्य में बेहतर से तरीके से अच्छे कार्य करने वाले श्रमिकों को प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं, नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर में कर्मचारी संघ के महामंत्री सह एक्टू के जिला सचिव व भाकपा माले के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह के नेतृत्व में शिकागो में शहीद हुए मजदूरों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी. मजदूर दिवस जिंदाबाद का नारा लगाया. मौके पर मजदूर नेता मनोज राम, सत्येंद्र राम, दुर्गा राम, अशोक राम, जुगनू राम आदि शामिल थे. इधर पेंशनर एसोसिएशन अनुमंडल शाखा कार्यालय में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम किया गया. इसकी अध्यक्ष्ता शिवदर्श सिंह ने और संचालन अनुमंडल मंत्री जगदीश सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version