दिनारा़ स्थानीय थाना क्षेत्र के दिनारा गिरधरियां मोड़ के समीप सोमवार को सुबह नौ बजे से आक्रोशित किसानों ने आरा-मोहनिया नेशनल हाइवे सड़क को जाम कर दिया. यहां वाहनों से लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम सुबह नौ बजे से शाम साढ़े चार बजे तक रहा. एसडीएम के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया गया. इस संदर्भ में किसानों ने अपना दर्ज बयां करते हुए बताया कि गिरधरियां गांव के सैकड़ों किसानों के रोपे हुए धान और धान का बिचड़ा पानी में डूबा हुआ है. इससे फसल बर्बाद हो गयी है. समस्या है कि अगल बगल के लगभग 25 से 30 गांवों का पानी आ जाता है और पानी निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है, जिस कारण हमलोगों को परेशानी हो रही है. गांव में लगभग आठ सौ बीघे में फसल नुकसान के कगार पर है. खेतों में ही नहीं बल्कि गांव के गलियों में पानी लगा हुआ है. ग्रामीण रविंद्र सिंह ने बताया कि हमलोग इसकी शिकायत कमिश्नर और डीएम से भी किये है. गिरधरियां गांव के लोगों ने इसका सारा दोष एनएचएआइ को ठहराया है ,कहा कि जबसे नेशनल हाइवे फोरलेन बना तब से यह समस्या उत्पन्न हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि एनएचएआई को आदेश मिल चुका है खोदाई के लिए, लेकिन अब तक खोदाई नहीं हुई. अब अगर बारिश होती है तो लोगों के घरों में पानी चला जायेगा. सड़क जाम में शामिल ग्रामीणों ने कहा कि जब तक इसका निदान वरीय अधिकारियों द्वारा उक्त स्थल पर आकर नहीं किया जायेगा, तब तक हमलोग सड़क पर विरोध करते रहेंगे. यह विरोध अनिश्चितकालीन भी किया जायेगा. सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ने कहा कि ये ग्रामीणों का की समस्या जो इस गांव के लोग तीन साल से झेल रहे हैं. पहले भी इसकी जानकारी पूर्व डीएम और वर्तमान डीएम को दी गयी है, लेकिन समस्या बरकरार है. इससे किसानों की फसल बर्बाद हो रही है. उन्होंने त्वरित इस समस्या को लेकर अधिकारियों से बातचीत की, जिससे समस्या का निदान हो सके. तीन दिनों में समस्या का होगा समाधान मौके पर पहुंचे बिक्रमगंज एसडीएम प्रभात कुमार और एसडीपीओ कुमार संजय ने आक्रोशित ग्रामीणों से बातचीत कर लोगों को समझाया, उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों और एनएच के कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है. बहुत जल्द ही इसका निदान किया जायेगा. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि हम आपके साथ है, आपकी समस्या सही है इसका निदान भी बहुत जल्द ही करा दिया जायेगा. अगर तीन दिनों में इसका निदान नहीं हुआ, तो आप सभी पुनः सड़क को जाम कर दिजियेगा.
संबंधित खबर
और खबरें