चेनारी में जन सुराज ने की बिहार बदलाव सभा

SASARAM NEWS.चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीठिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जन सुराज पार्टी ने“बिहार बदलाव सभा” का आज आयोजन किया.

By ANURAG SHARAN | July 27, 2025 7:11 PM
an image

अब समय है राज्य की दशा और दिशा बदली जाए: सुनील रजक

प्रतिनिधि, चेनारी

चेनारी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीठिया गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जन सुराज पार्टी ने“बिहार बदलाव सभा” का आज आयोजन किया. इस जनसभा में मुख्य अतिथि साउद आलम, विशिष्ट अतिथि मुकेश सिंह ने अपने संबोधन में बिहार की सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि अब समय है कि राज्य की दशा और दिशा बदली जाए. वहीं जान स्वराज के नेता सुनील रजक ने कहा कि ””दशकों से पारंपरिक दलों ने सत्ता की लालसा में जनता को जाति और धर्म के नाम पर बांटा है. उन्होंने कहा कि, ””जन सुराज सत्ता नहीं, बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन है. उन्होंने कहा कि, ””जन सुराज बिहार के आत्मसम्मान और गौरव को फिर से स्थापित कर पारदर्शी, जनहितकारी शासन लाने के लिए प्रतिबद्ध है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक एवं संगठन के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तीन वर्षों से गांव गांव घूम कर बिहार बदलाव, सत्ता परिवर्तन एवं व्यवस्था की बात करते हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन सुनील रजक ने की. मौके पर गीता कुशवाहा,पूर्व पंचायत समिति सदस्य इमतियाज अली,पूर्व मुखिया शंकर प्रसाद जी,सोनु कुशवाहा, संजय तिवारी, मुन्ना चन्द्रवंशी,सग्राम सिंह, रमेश पासवान एवं गुप्तेश्वर तिवारी आदि लोग मौजूद रहे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version