जगन्नाथ जी मठ परिसर में मनायी गयी जानकी नवमी

Sasaram news. क्षेत्र अंतर्गत बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में जानकी नवमी का उत्सव मंगलवार को धूमधाम से पूजा-पाठ करके मनाया गया.

By ANURAG SHARAN | May 6, 2025 6:47 PM
an image

फोटो -14- जानकी नवमी पर पूजा करते साधु-संत. प्रतिनिधि, राजपुर क्षेत्र अंतर्गत बरना अमरथा बाल के घने जंगल अमरपुर स्थित भगवान जगन्नाथ जी मठ परिसर में महंत सुदर्शनाचार्य के नेतृत्व में जानकी नवमी का उत्सव मंगलवार को धूमधाम से पूजा-पाठ करके मनाया गया. इस अवसर पर भगवान श्रीराम की भार्या माता सीता जी का पूजन के लिए विशेष अनुष्ठान का आयोजन हुआ. मठाधीश्वर ने बताया कि त्रेतायुग में एक बार काफी समय तक बारिश नहीं होने पर नवमी तिथि को राजा जनक जी भगवान की प्रसन्नता के लिए पूजा करने के उद्देश्य से खेत में हल बैल लेकर गये. खेत की जुताई के दौरान धरती से माता सीता का प्राकट्य हुआ. माता लक्ष्मी जी की अवतार माता सीता कालांतर में प्रभु श्रीराम जी की भार्या बनीं. तभी से सनातन धर्म में जानकी नवमी मनाये जाने की परंपरा है. इस अवसर पर संतों ने मठ परिसर में ऊं श्री सीताये नमः, ऊं श्री सीता रामाय नमः महामंत्र का जप ध्यान किया. मौके पर मौके पर कमल नारायण जी,शशिकांत तिवारी, महात्मा बुद्धु,बरना पंचायत के पूर्व मुखिया हरेराम रजवार, संत बेलास जी, मदनमोहन तिवारी, अंजय ब्रह्मचारी, धनजी सिंह यादव समेत कई अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version