डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव (सासाराम रोहतास): मानदेय नहीं बढ़ा तो सरकार को गिरा देंगे, चाहे कुछ भी हो जाए, हमलोगों का मानदेय बढ़ना चाहिए. अन्यथा, हम लोग काम को छोड़ देंगे. क्योंकि, महंगाई की जमाना में एक मजदूर की दिहाड़ी से भी कम हमलोगों का मानदेय दिया जा रहा है. वह भी टाइम टू टाइम नहीं दिया जाता है. चार महीने से मानदेय के नाम पर एक चवन्नी तक नहीं मिला है. ऐसे में काम कैसे चलेगा. हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गये है. लेकिन, हम लोगों के बारे में सरकार कुछ नहीं सोच रही है. ये उक्त बातें जिलेभर से कलेक्ट्रेट में एकत्र हुयी जीविका दीदियों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन करते हुए कहीं. वह विभिन्न मांगों की पूर्ति को लेकर डीएम से मिलने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंची हुई थी. इस दौरान जीविका दीदियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान जीविका दीदियों ने सरकार के विरुद्ध में एक दो नहीं, बल्कि दर्जनों प्रकार के नारेबाजी कर अपनी आवाज बुलंद किया और सरकार से मानदेय बढ़ोतरी का मांग की. बिहार प्रदेश जीविका कैडर संघ के बैनर तले प्रदर्शन कर रही आक्रोशित जीविका दीदियों ने कहा कि हम लोगों से कई प्रकार का काम लिया जाता है, चाहें जिला प्रशासन का कोई विशेष अभियान हो या आंगनबाड़ी. बावजूद हम लोगों के मानदेय एक मजदूर की दिहाड़ी से कम दिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें