नगर पंचायत चेनारी ने अभी तक जमीन चिह्नित नहीं की
कारोबारी सब्जी मंडी रोड में मालवाहक खड़ा कर फल-सब्जी उतरवाते हैं
जाम की समस्या से स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान
प्रतिनिधि, चेनारी
शहर में थोक सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए नगर पंचायत चेनारी ने अभी तक जमीन चिह्नित नहीं की है. ऐसे में कारोबारी सब्जी मंडी रोड में मालवाहक वाहन खड़ा कर फल-सब्जी उतरवाते हैं, जिससे आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती. बुधवार को भी जाम में फंसे लोग निकलने के लिए मशक्कत करते दिखे. जबकि व्यापारी ट्रक व पिकअप से हरी सब्जी, आलू, प्याज, फल आदि को उतरवाकर गोदाम व उसके आगे सड़क पर रखने में व्यस्त थे. हालांकि बाहर रखी सब्जियों की बोरी को खुदरा विक्रेता खरीदकर ले जा रहे थे. इसलिए कुछ चीजों को व्यवसायी बाहर में रख रहे थे.उनका कहना था कि गोदाम में रखने पर दुबारा उन्हें ढोकर लाना पड़ता है.मालवाहक वाहन सड़क पर खड़ा कर उतारने और उसे सड़क या फुटपॉथ पर रखने से सब्जी मंडी पथ में रोजाना सुबह में जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. थोक मंडी नहीं होने के कारण व्यापारी सब्जी मंडी रोड में ही भाड़े की दुकान व गोदाम लेकर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने के लिए चार वर्ष पूर्व अंचलधिकारी निशांत कुमार ने थोक सब्जी मंडी के लिए पशु चिकित्सा अस्पताल के प्रांगण में अस्थायी रूप से जगह चयनित किया था. लेकिन. चिकित्स पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा अपने कैंपस के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग किये जाने की वजह से थोक सब्जी मंडी आज 3 वर्षों से पशु अस्पताल के आगे चेनारी कुदरा स्टेट हाइवे पर लगती है. खुदरा विक्रेताओं के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने मंडी स्थापित भी नहीं किया गया है, वहीं, थोक मंडी स्थापित करने का काम जमीन के अभाव में लटक गया है. कारोबारी कहते हैं कि वह कोशिश करते हैं कि बड़े वाहनों से आलू-प्याज रात या सुबह में मंगा लें. वाहन माल लेकर आते भी हैं. लेकिन, माल उतारने में देर होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
क्या कहती हैं छात्राएं
गंगोत्री बालिका प्लस टू विद्यालय और रामदुलारी गंगा इंटरनेशनल विद्यालय की छात्राओं रिंकी कुमारी, रिना कुमारी, नेहा कुमारी, शबाना खातून, अबसना खातून ने कहा कि सब्जी मंडी के बगल में उनका विद्यालय है. सड़क पर वाहन खड़ा कर दुकानदार सब्जी-फल उतारते हैं. इससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब विद्यालय का आने समय होता है.स्कूल से एक साथ छात्राओं के आते हैं, सड़क व फुटपॉथ पर ठेला लगाने, वाहनों के आवागमन, ग्राहकों की भीड़ से राह तय करना मुश्किल होता है. इस स्कूल में अमूमन हर परीक्षा का केंद्र बनता है. जाम के कारण परीक्षार्थी व नियमित पढ़नेवाली छात्राएं देर हो जाती हैं.
अक्सर जाम में फंसना पड़ता है
बाइक से अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू ने बताया कि सब्जी मंडी रोड में अक्सर जाम लगता है. इस कारण वह घर से 15-20 मिनट पहले निकलते हैं. फिर भी समय से बस स्टॉप तक नहीं पहुंच पाते हैं.बाइक सवार रमन कुमार उर्फ़ मल्लू ने बताया कि उन्हें वार्ड सात में एक आदमी से मिलने जाना है. लेकिन, दस मिनट से जाम में फंसा हूं. छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि हम छात्राएं नाली के ढक्कन, दुकान की सीढ़ी व चबूतरे से होकर स्कूल जाते हैं. बुधवार को भी हम दाएं-बाएं जिधर से जगह मिल जा रही है, उधर से निकल रहे हैं.
जहां थोक मंडी बन जाये, कारोबार कर लेंगे
कारोबारी चंदन कुमार, पप्पू राइन, बंशी जायसवाल, ललन कुमार ने कहा कि तीन वर्ष से भी ज्यादा समय से नगर पंचायत सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने का आश्वासन दे रही है. लेकिन, अभी तक कुछ नहीं कर सकी. इनका कहना था कि शहर के चेनारी- शिवसागर रोड, चेनारी मल्हीपुर रोड, या फिर डाक बंगला परिषद में नहीं उक्त रोड आसपास में कहीं भी मंडी स्थापित हो जाए, तो हम वहां जाकर कारोबार कर लेंगे. जाम में बेटियां फंसती हैं, तो उन्हें भी तकलीफ होती है.उनकी भी बच्चियां पढ़ती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए थोक मंडी स्थापित कराना जरूरी है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि थोक सब्जी मंडी के लिए जगह चयनित किया जा रहा है कुछ जगह का जमीन के लिए एनजीओ अंचलाधिकारी चेनारी से मांगा गया है. जैसे ही अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त होता है, तुरंत थोक सब्जी मंडी वहीं शिफ्ट कर दिया जायेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार दिक्कत का सामना न करना पड़े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू
कारोबारी सब्जी मंडी रोड में मालवाहक खड़ा कर फल-सब्जी उतरवाते हैं
जाम की समस्या से स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान
प्रतिनिधि, चेनारी
शहर में थोक सब्जी मंडी स्थापित करने के लिए नगर पंचायत चेनारी ने अभी तक जमीन चिह्नित नहीं की है. ऐसे में कारोबारी सब्जी मंडी रोड में मालवाहक वाहन खड़ा कर फल-सब्जी उतरवाते हैं, जिससे आए दिन सड़क जाम की समस्या उत्पन्न होती. बुधवार को भी जाम में फंसे लोग निकलने के लिए मशक्कत करते दिखे. जबकि व्यापारी ट्रक व पिकअप से हरी सब्जी, आलू, प्याज, फल आदि को उतरवाकर गोदाम व उसके आगे सड़क पर रखने में व्यस्त थे. हालांकि बाहर रखी सब्जियों की बोरी को खुदरा विक्रेता खरीदकर ले जा रहे थे. इसलिए कुछ चीजों को व्यवसायी बाहर में रख रहे थे.उनका कहना था कि गोदाम में रखने पर दुबारा उन्हें ढोकर लाना पड़ता है.मालवाहक वाहन सड़क पर खड़ा कर उतारने और उसे सड़क या फुटपॉथ पर रखने से सब्जी मंडी पथ में रोजाना सुबह में जाम लग जाता है, जिससे लोगों को परेशानी होती है. थोक मंडी नहीं होने के कारण व्यापारी सब्जी मंडी रोड में ही भाड़े की दुकान व गोदाम लेकर कारोबार कर रहे हैं. हालांकि सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने के लिए चार वर्ष पूर्व अंचलधिकारी निशांत कुमार ने थोक सब्जी मंडी के लिए पशु चिकित्सा अस्पताल के प्रांगण में अस्थायी रूप से जगह चयनित किया था. लेकिन. चिकित्स पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा अपने कैंपस के मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग किये जाने की वजह से थोक सब्जी मंडी आज 3 वर्षों से पशु अस्पताल के आगे चेनारी कुदरा स्टेट हाइवे पर लगती है. खुदरा विक्रेताओं के लिए नगर पंचायत प्रशासन ने मंडी स्थापित भी नहीं किया गया है, वहीं, थोक मंडी स्थापित करने का काम जमीन के अभाव में लटक गया है. कारोबारी कहते हैं कि वह कोशिश करते हैं कि बड़े वाहनों से आलू-प्याज रात या सुबह में मंगा लें. वाहन माल लेकर आते भी हैं. लेकिन, माल उतारने में देर होने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है.
क्या कहती हैं छात्राएं
गंगोत्री बालिका प्लस टू विद्यालय और रामदुलारी गंगा इंटरनेशनल विद्यालय की छात्राओं रिंकी कुमारी, रिना कुमारी, नेहा कुमारी, शबाना खातून, अबसना खातून ने कहा कि सब्जी मंडी के बगल में उनका विद्यालय है. सड़क पर वाहन खड़ा कर दुकानदार सब्जी-फल उतारते हैं. इससे उन्हें आने-जाने में दिक्कत होती है. सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है, जब विद्यालय का आने समय होता है.स्कूल से एक साथ छात्राओं के आते हैं, सड़क व फुटपॉथ पर ठेला लगाने, वाहनों के आवागमन, ग्राहकों की भीड़ से राह तय करना मुश्किल होता है. इस स्कूल में अमूमन हर परीक्षा का केंद्र बनता है. जाम के कारण परीक्षार्थी व नियमित पढ़नेवाली छात्राएं देर हो जाती हैं.
अक्सर जाम में फंसना पड़ता है
बाइक से अपने बेटे को बाइक पर बैठाकर स्कूल छोड़ने जा रहे अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू ने बताया कि सब्जी मंडी रोड में अक्सर जाम लगता है. इस कारण वह घर से 15-20 मिनट पहले निकलते हैं. फिर भी समय से बस स्टॉप तक नहीं पहुंच पाते हैं.बाइक सवार रमन कुमार उर्फ़ मल्लू ने बताया कि उन्हें वार्ड सात में एक आदमी से मिलने जाना है. लेकिन, दस मिनट से जाम में फंसा हूं. छात्रा नेहा कुमारी ने कहा कि हम छात्राएं नाली के ढक्कन, दुकान की सीढ़ी व चबूतरे से होकर स्कूल जाते हैं. बुधवार को भी हम दाएं-बाएं जिधर से जगह मिल जा रही है, उधर से निकल रहे हैं.
जहां थोक मंडी बन जाये, कारोबार कर लेंगे
कारोबारी चंदन कुमार, पप्पू राइन, बंशी जायसवाल, ललन कुमार ने कहा कि तीन वर्ष से भी ज्यादा समय से नगर पंचायत सब्जी की थोक मंडी स्थापित करने का आश्वासन दे रही है. लेकिन, अभी तक कुछ नहीं कर सकी. इनका कहना था कि शहर के चेनारी- शिवसागर रोड, चेनारी मल्हीपुर रोड, या फिर डाक बंगला परिषद में नहीं उक्त रोड आसपास में कहीं भी मंडी स्थापित हो जाए, तो हम वहां जाकर कारोबार कर लेंगे. जाम में बेटियां फंसती हैं, तो उन्हें भी तकलीफ होती है.उनकी भी बच्चियां पढ़ती हैं. इस समस्या के समाधान के लिए थोक मंडी स्थापित कराना जरूरी है.
क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक भारती ने बताया कि थोक सब्जी मंडी के लिए जगह चयनित किया जा रहा है कुछ जगह का जमीन के लिए एनजीओ अंचलाधिकारी चेनारी से मांगा गया है. जैसे ही अंचलाधिकारी से एनओसी प्राप्त होता है, तुरंत थोक सब्जी मंडी वहीं शिफ्ट कर दिया जायेगा, ताकि लोगों को किसी प्रकार दिक्कत का सामना न करना पड़े
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू