ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन पर हुआ व्याख्यान

Sasaram news. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में शनिवार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By ANURAG SHARAN | April 19, 2025 6:44 PM
an image

फोटो-14- कार्यक्रम में शामिल लोग. सासाराम ऑफिस. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय के तत्वावधान में शनिवार को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन विषय पर एक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में शांति प्रसाद जैन कॉलेज सासाराम के मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ रंजीत कुमार पांडेय रहे. उन्होंने छात्रों को संबोधित किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि सशक्त मानसिकता, जागरूकता और संवेदनशीलता के साथ ही ग्रामीण विकास और प्रभावी प्रबंधन संभव है. डॉ. पांडेय ने युवाओं को सजग और जागरूक रहने का संदेश देते हुए कहा कि छात्रों की रुचि और अनुभव भविष्य में बिहार की अर्थव्यवस्था को एक नई दिशा दे सकता है. इस कार्यक्रम में वाणिज्य संकाय के साथ-साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया. आयोजन के सूत्रधार डॉ मयंक कुमार राय और सह-आयोजक डॉ विशाल कुमार रहे. मंच संचालन पत्रकारिता विभाग की डॉ स्मृति ने किया और धन्यवाद ज्ञापन भी उन्हीं के द्वारा प्रस्तुत किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version