बीपीएससी में सफलता पाकर मनतेश बने बीएचओ

Sasaram news.चेनारी प्रखंड के उगहनी गांव निवासी मनतेश कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (बीएचओ) बनने का गौरव हासिल किया है.

By ANURAG SHARAN | May 18, 2025 7:52 PM
feature

फोटो-10- मनतेश कुमार. सासाराम ऑफिस. चेनारी प्रखंड के उगहनी गांव निवासी मनतेश कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर ब्लॉक हॉर्टिकल्चर ऑफिसर (बीएचओ) बनने का गौरव हासिल किया है. वह सुदर्शन पासवान व पार्वती देवी के बेटे हैं. मनतेश को नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों आगामी 19 मई को पटना के मीठापुर स्थित कृषि भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया जायेगा. उनकी इस सफलता से गांव सहित पूरे परिवार में हर्ष का माहौल है. मनतेश की प्रारंभिक शिक्षा उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर से हुई, जहां उन्होंने 10वीं की परीक्षा पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई श्रीशंकर हाइस्कूल, तकिया सासाराम से पूरी की. उन्होंने बीएससी (ऑनर्स) एग्रीकल्चर की डिग्री गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय से प्राप्त की. फिलहाल वह एमएससी एग्रीकल्चर (एग्रीकल्चर इकोनॉमिक्स) की पढ़ाई जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया (उत्तर प्रदेश) से कर रहे हैं. परिजनों का कहना है कि मनतेश ने कड़ी मेहनत और लगन से न सिर्फ माता-पिता और परिवार, बल्कि पूरे गांव का नाम रोशन किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version