मच्छरों के प्रकोप से डेंगू जैसी गंभीर बीमारी का बढ़ा खतरा प्रतिनिधि, कोचस. नगर पंचायत में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. नगर प्रशासन इससे निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. शहरवासी प्रशासन से शीघ्र समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे हैं, ताकि मच्छरों से फैलने वाली गंभीर संक्रामक बीमारियों से बचा जा सके. सुरेंद्र दुबे, मुन्ना तिवारी, सत्येंद्र पांडेय, रामप्रवेश सिंह, लोहा सिंह, ओमप्रकाश शर्मा, संतोष पासवान, दिनेश पासवान आदि का कहना है कि बदलते मौसम के कारण मच्छरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. इससे शहर में संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. दिन हो या रात लोग मच्छरों के आतंक से जूझ रहे हैं. लोगों का घर बाहर से निकलना मुश्किल हो जाता है. घरों व दुकानों में भी मच्छरों का हमला जारी रहता है. नगर प्रशासन की निष्क्रियता के कारण लोग दिन में भी मच्छर भगाने के लिए विषयुक्त अगरबत्ती व अन्य उत्पाद इस्तेमाल करने को मजबूर हैं. इस संबंध में नगर इओ ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि एक निश्चित समय अंतराल पर अनवरत शहर में मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव कराया जाता है. मच्छरों के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जल्द ही नगर के विभिन्न वार्डों में फागिंग करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें