हैदराबाद में सुशासन की बारीकियां सीख रहे रोहतास के सात मुखिया

Sasaram news. राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) गया द्वारा हैदराबाद में आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में रोहतास के मुखिया सुशासन की बारीकियां सीख रहे हैं.

By ANURAG SHARAN | May 4, 2025 7:00 PM
an image

बिपार्ड गया की ओर से सात दिवसीय प्रशिक्षण के लिए गये हैं हैदराबाद फोटो-हैदराबाद में प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते देवडीही पंचायत के मुखिया. प्रतिनिधि, सासाराम सदर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) गया द्वारा हैदराबाद में आयोजित सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में रोहतास के मुखिया सुशासन की बारीकियां सीख रहे हैं. डेहरी प्रखंड अंतर्गत भलुआड़ी पंचायत के मुखिया पप्पू कुमार, बरांवकला पंचायत के मुखिया सुन्तेश्वर राम, भैसहां पंचायत की मुखिया मंजू देवी, मझिआंव पंचायत के मुखिया अनिल कुमार, उगहनी पंचायत के मुखिया ज्ञानचंद सिंह, देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक कुमार, तेलकप पंचायत की मुखिया अनिता टोप्पो समेत जिले के सात मुखियाओं का चयन कर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. वे प्रशिक्षण के साथ दूसरे प्रदेशों के मुखियाओं के कार्यों का आकलन कर रहे हैं. प्रशिक्षण के अंतिम दिन अपने अनुभव साझा करते हुए देवडीही पंचायत के मुखिया अशोक भारद्वाज ने कहा कि अलग-अलग प्रदेशों में प्रशिक्षण के दौरान उन प्रदेशों के पंचायतों के दौरा से यह साफ हो गया है कि अन्य प्रदेशों के अपेक्षा बिहार के मुखिया पंचायतों में बेहतर विकास कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के पंचायतों में स्थित गांवों का घनत्व ज्यादा है. वहां की गलियां संकीर्ण और जर्जर है. जिससे काम करने में थोड़ी परेशानी होती है. जबकि अन्य प्रदेशों में अधिकतर इलाका पहाड़ी है और सड़कें चौड़ी है. ऐसे में सड़क निर्माण तथा अन्य विकास कार्य में सहूलियत होती है. बिपार्ड को साधुवाद देते हुए कहा कि ऐसे प्रशिक्षण का आयोजन कर अधिक से अधिक मुखियाओं को शामिल करना चाहिए, ताकि लोगों को यह अनुभव मिल सके कि दूसरे प्रदेशों के पंचायतों में पंचायती राज द्वारा किस तरीके से कार्य किये जाते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version