नोखा के लेवड़ा के सास-साली हत्याकांड में नया खुलासा मूलरूप से सारण के गड़खा का रहनेवाला है आरोपित दामाद नाजिम हुसैन जख्मी अमृता के ठीक होकर घर लौटने पर हैरान करनेवाले तथ्य आ सकते हैं सामने प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय/नोखा नोखा थाना क्षेत्र की कदवा पंचायत के लेवड़ा गांव के बधार में सास और साली की हत्या करने के आरोपित दामाद का गांव के लोगों को 14 साल बाद पता चला कि वह दूसरे धर्म का है. यह जानकारी होते ही गांव सहित पूरे क्षेत्र में एक बार फिर लेवड़ा गांव का दोहरा हत्याकांड चर्चा में आ गया. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार, जिस रवि चौधरी को पुलिस दिल्ली से पकड़ लायी है और जिसने अपना अपराध स्वीकार किया है, उसका असली नाम नाजिम हुसैन पिता स्व. जालीम हुसैन थाना गढ़खा, जिला सारण है. लेवड़ा गांव के स्व. महावीर साह और मृतका संतरा देवी (सरस्वती देवी) की बेटी सुगंधी की शादी करीब 14 वर्ष पहले कानपुर में रवि चौधरी से हुई थी. नाजिम ने उस समय अपना नाम छिपाकर सुगंधी से शादी की थी. तब से लेकर हत्याकांड और रवि की गिरफ्तारी तक किसी को उसका असली (नाजिम हुसैन) पता नहीं था. इधर, पुलिस की पहुंच सुगंधी तक नहीं हो पायी है. पर, ग्रामीण सूत्रों के अनुसार उसे एक बेटा और एक बेटी है. अभी सुगंधी कहां है और किस हालत में है, इसकी जानकारी पुलिस इकट्ठा कर रही है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि अभी अनुसंधान जारी है. परिवार की स्थिति का पता किया जा रहा है. गौरतलब है कि विगत 29 मई की रात अपनी सास संतरा देवी और साली रूपाली की हत्या कर नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी दिल्ली फरार हो गया था. उसे विगत छह जून को पुलिस दिल्ली के नोएडा से पकड़ लायी है. इस कांड में और भी खुलासा हो सकता है, जब जख्मी इलाजरत अमृता कुमारी अपने घर लौटेगी.
संबंधित खबर
और खबरें