Sasaram News : अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन शुरू, सासाराम जंक्शन पर हुआ स्वागत

गाड़ी संख्या 13435/13436 मालदा टाउन गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार को परिचालन शुरू हो गया. इसका ठहराव सासाराम जंक्शन पर भी हुआ.

By PRABHANJAY KUMAR | July 19, 2025 9:33 PM
an image

सासाराम सदर. गाड़ी संख्या 13435/13436 मालदा टाउन गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस का शुक्रवार को परिचालन शुरू हो गया. इसका ठहराव सासाराम जंक्शन पर भी हुआ. ठहराव के बाद पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के सदस्यों ने ट्रेन का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. जैसे ही एक्सप्रेस ट्रेन सासाराम पहुंची, सदस्यों ने ट्रेन के चालक व गार्ड को अंगवस्त्र और फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिला खुशी जतायी. इसके लिए डीडीओ मंडल रेलवे के अधिकारी, एवीएन रेलवे बोर्ड के अधिकारी एवीएन रेल मंत्री को बधाई दी. एक्सप्रेस ठहराव के बाद सांसद प्रतिनिधि कांग्रेस नेता राजेश्वर कुशवाहा व रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर स्टेशन परिसर में कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें विभिन्न क्षेत्रों से आये कलाकारों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मनोरंजन किया. नेताओं ने कहा इसी वर्ष शुरु हुई बंदे भारत का भी सासाराम स्टेशन पर ठहराव में सासाराम सांसद का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वे इसके लिए रेल मंत्री से मिल लगातार प्रयास करते रहे हैं. मौके पर प्रवक्ता रामअवतार राय, दीपक शुक्ला, अनिल, विरेंद्र कुशवाहा, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, संतोष पांडेय, रामकेश्वर तिवारी, उमाशंकर गुप्ता, सद्दाब अंसारी, आसिफ अली गुड्डू, मुन्ना सिंह के पुलिस पब्लिक हेल्प लाइन के कुंडल सिंह, जावेद अख्तर, प्रवीण वर्मा, नवल किशोर, धनंजय कुमार मेहता, लोकेश तिवारी, डीडी यादव, रामनारायण राम, राधा प्रसाद सिंह, रमेश पांडे, आलोक कुमार मेहता, संतोष कुमार पांडे, सुमंत कुमार, नवल किशोर गुप्ता, मानस रंजन, दीपक कुशवाहा, डीडी शुक्ला, अरविंद यादव,जयप्रकाश पांडे, समीम अंसारी, ललित ठाकुर, कमलेश तिवारी, दीपक शुक्ला, शैलेंद्र गुप्ता, सपना कुमारी, प्रियंका पांडे, आदित्य उपाध्याय, कुमारी समीक्षा, मीरा देवी, एकता कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा, शालू सिंह, पूजा कुमारी, काजल पांडे, दीपा रानी, युगल किशोर, नगमा बानो, छोटी कुमारी, पायल कुमारी, साक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, खुशी गुप्ता आदि मौजूद थी. डेहरी स्टेशन से सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना इंद्रपुरी/डेहरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गाड़ी संख्या 03435 मालदा टाउन-गोमती नगर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन डेहरी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या तीन पर समय 20:06 बजे आयी. उक्त ट्रेन के आगमन के दौरान काराकाट सांसद राजाराम सिंह, विधायक फतेबहादुर सिंह, नप डेहरी के मुख्य पार्षद शशि कुमारी, डीडीयू मंडल के डीएमएम व अन्य वरीय अधिकारी मौजूद रहे. मौके पर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को 20:12 बजे रवाना किया. इस दौरान आरपीएफ डेहरी, जीआरपी डेहरी, नगर थाना डेहरी व डालमियानगर थाना के अधिकारी व जवानों ने उक्त ट्रेन को सुरक्षित पास कराया. इस मौके पर करीब 250 लोग मौजूद रहे. मौके पर आरपीएफ डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम, आरक्षी अभिमन्यु सिंह, जीआरपी डेहरी थानाध्यक्ष सईदा खातून, डेहरी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version