
सासाराम ऑफिस़ रविवार को दस मुहर्रम यानी यौमे आशूरा पर शहर व देहात में ताजिये के जुलूस निकले. मलीदे व शर्बत की फातिहा कर ताजिये निकाले गएये. या हसन व हुसैन की सदाएं बुलंद की. कई जगहों पर ताजिया पहलाम हो गयी. हालांकि सासाराम में बड़ी चौकी (ताजिया) का जुलूस विभिन्न मुहल्लों से निकला, जो चौखंडी, मंडई, गांधीनीम, शाहजुमा, शेरगंज, लश्करीगंज, बस्ती मोड़, मोची टोला, जानी आजार, नवरतन बाजार, मदार दरवाजा, चौक बाजार, आलमगंज, बागभाई खां आदि अलग-अलग मार्गों से होता हुआ अपने-अपने मुहल्ले में वापस आ गया. सबसे पहले मुहल्ला शाहजुमा की ताजिया उठी, जिसके साथ ही दो नाल साहेब भी गश्त पर निकले. इसके साथ ही नीम काले खां की दो नाल साहेब व शाहजलालपीर की एक नाल साहेब भी गश्त पर निकली, जो पूरे शहर सहित अन्य क्षेत्रों का भ्रमण किया. उनके साथ साथ लोग या अली, या हसन व या हुसैन के नारे लगाते हुए दौड़ रहे थे. वहीं, नाल साहेब को उठाने वाले दरूद व कुरान का पाठ कर रहे थे. गश्त कर रहे नाल साहेब को देखने के लिए दूर-दराज से लोग शहर में आये थे. सभी नाल साहेब की एक झलक पाने को उत्सुक थे. करीब-करीब पूरा दिन विभिन्न मुहल्ले की ताजियों का जुलूस शहर में रहा. कहीं दो मुहल्लों की मेल भी देखने को मिली. वहीं, रात में शहर के हसन खां सूरी मकबरा (सूखा रौजा) सहित विभिन्न जगहों पर विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आयी हुई जर की ताजियों को रखा गया था, जिन्हें देखने लोग पहुंच रहे थे. मरकजी मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना खां व महासचिव अखलाक अहमद रिजवी ने संयुक्त रूप से बताया कि परंपराओं के तहत दसवीं मुहर्रम को ताजिया व नाल साहेब ने शहर का गश्त किया. कर्बला पहुंच पहलाम हो जायेगी ताजिया रिवायती पहलाम का जुलूस 11 मुहर्रम यानी की सोमवार को निकलेगा. मरकजी कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव ने बताया कि पहलाम का जुलूस सुबह से ही निकलने लगेगा, जो जानी बाजार, खिड़की घाट, दलेलगंज, सागर, आलमगंज, चौक बाजार से मदार दरवाजा, चौखंडी, मंडई, गांधीनीम से मदार दरवाजा, अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, कोठी शहीद, शेरगंज, शाहजुमा से मदार दरवाजा फिर वहां से नवरतन बाजार, जानी बाजार, मोची टोला, बस्ती मोड़ से पोश्ते खां की मस्जिद से होते हुए कर्बला तक जायेगा. वहीं, देहात से आने वाला जुलूस तकिया रेलवे गुमटी से अड्डा रोड, छोटा शेखपुरा, शेरगंज, लश्करीगंज, बस्ती मोड़, जानी बाजार, नवरतन बाजार, पावर हाउस, अड्डा रोड होते हुए तकिया रेलवे गुमटी के समीप कर्बला में पहलाम हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है