बिक्रमगंज में राजद ने किया सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन

Sasaram news. नगर के डुमरांव रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया.

By ANURAG SHARAN | May 10, 2025 7:38 PM
an image

फोटो -27- राजद की सामाजिक न्याय परिचर्चा में शामिल नेता. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज. नगर के डुमरांव रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की बैठक भी संपन्न हुई, जिसका उद्देश्य सामाजिक न्याय को लेकर संगठन की रणनीतियों को मजबूती देना था. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री कुमार सर्वजीत, राजद प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव, पूर्व विधायक स्वीटी सिम हेमब्रम, बिहार राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य राबिया खातून, तथा युवा राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष दिवाकर कुशवाहा ने भाग लिया. वक्ताओं ने सामाजिक न्याय, समान प्रतिनिधित्व, और संगठनात्मक सशक्तिकरण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे. बैठक की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर ने की, जबकि संचालन डॉ. अरुण कुमार ने किया. कार्यक्रम में राजद जिला महासचिव राजू यादव, राजकिशोर सिंह, त्रिपुरारी यादव, विजय यादव, जनार्दन यादव, पैक्स अध्यक्ष मदनलाल यादव, नंदजी सिंह यादव, कमलेश यादव, अंबिका चंद्रवंशी, प्रकाश यादव, रविकांत सिंह, और विकास कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि सामाजिक न्याय की आवाज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए राजद लगातार संघर्ष करता रहेगा और संगठन को बूथ स्तर तक सशक्त किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version