पैक्स चुनाव के अंतिम दिन 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Sasaram news. प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को बलथरी और रेड़ियां पैक्स में कुल 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

By ANURAG SHARAN | May 3, 2025 6:09 PM
an image

बलथरी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए सबसे अधिक 10 और रेड़ियां में तीन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा पांच व सात मई को नामांकन पत्रों की समीक्षा व नौ को आवंटित होगा चुनाव चिह्न फोटो-10-नामांकन के बाद सदस्यों के साथ रेड़ियां पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी. प्रतिनिधि, कोचस प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को बलथरी और रेड़ियां पैक्स में कुल 34 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि बलथरी और रेड़ियां पैक्स के लिए हो रहे चुनाव में नामांकन के पहले दिन चार प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व 25 ने प्रबंधकारिणी सदस्य पद के लिए नामांकन पर्चा भरा था. इस तरह दो दिनों के दौरान कुल 63 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसमें बलथरी पैक्स में सबसे अधिक 10 और रेड़ियां पैक्स में सबसे कम 3 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, बलथरी और रेड़ियां पैक्स में प्रबंधकारिणी सदस्यों के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया. बीडीओ ने बताया कि नामांकन समाप्ति के बाद पांच व सात मई को नामांकन पत्रों की समीक्षा और नौ मई को नाम वापसी व चुनाव चिह्न का वितरण किया जायेगा. इसके बाद 16 मई को मतदान और उसके तुरंत बाद मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा.इधर,बलथरी पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष कुमार श्रीकांत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.वहीं,रेड़ियां पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने अपना नामांकन पत्र भरा. नामांकन पत्र दाखिल कर प्रखंड कार्यालय परिसर से बाहर निकलते ही दोनों प्रत्याशी के सैकड़ों समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version