ट्रक में टक्कर लगने के बाद पिकअप में लगी आग, युवक झुलसा, दो जख्मी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से झारखंड टमाटर लेकर जा रहा था पिकअप, कंचनपुर गांव के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण. धौडाढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर कंचनपुर गेट के समीप शुक्रवार की अहले सुबह में करीब 3.30 बजे एक टमाटर लदे पिकअप ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. ट्रक में पिकअप की जैसे ही टक्कर हुई, उसके बाद पिकअप में आग लग गयी. इसमें पिकअप में सवार एक युवक झुलस गया. साथ ही चालक समेत दो लोग जख्मी हो गये. इसमें आग से झुलसने वालों में मोहनिया थाना क्षेत्र के कसोई गांव निवासी जितेंद्र सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार व घायलों में कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के कसोई गांव निवासी गोरख साह के पुत्र सुनील कुमार व गोपीगंज निवासी शालू कुमार शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों लोग पिकअप पर टमाटर लोड कर बनारस से झारखंड के लिए निकले थे. पिकअप जैसे ही कंचनपुर गेट के समीप पहुंचा, वहां अनियंत्रित होकर आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से अचानक टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप में भयंकर आग लग गयी और पिकअप में बैठे अभिषेक बुरी तरह झुलस गया और चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हालांकि, घटना की सूचना मिलते ही एनएचएआइ के कर्मी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. पिकअप में लगी आग से तीनों लोगों को बाहर निकाला गया. उसके बाद लगी आग पर काबू पाया गया. दो घायल व्यक्ति रेफर तीनों घायलों को पिकअप से बाहर निकाल कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दो घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. इस संबंध में धौडाढ़ सहायक थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. इस मामले की जांच कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें