शाहबाज हत्याकांड के अभियुक्तों में वकील व अंशु को ढूंढ़ रही पुलिस

शहर के सागर मुहल्ला में 18 मई को हुई शाहबाज आलम हत्याकांड में शामिल नौ मुख्य Sasaram news. अभियुक्तों में वकील राम और अंशु कुमार अब तक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं

By ANURAG SHARAN | June 11, 2025 4:20 PM
an image

18 मई को सागर मुहल्ले में हुई हत्या के नौ आरोपितों में से अब तक सात की हो चुकी है गिरफ्तार

हत्याकांड के बाद पुलिस पर हमला मामले में हो रही कार्रवाई : एसपी

प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय

18 मई को पुलिस ने नाले से बरामद किया था शव

दुष्कर्म बना था मौत का कारण

अगर शाहबाज और दिलशाद एक महिला के साथ दुष्कर्म में नहीं फंसते, तो शाहबाज की जान बच सकती थी. इसका खुलासा मृतक शाहबाज के दोस्त और हत्याकांड के आरोपितों में से एक राहुल कुमार ने किया था. उसने बताया था कि 13 मई 2025 को विक्रम कुमार उर्फ टमाटर ने अपने घर के पास ताड़ी पीने के लिए राहुल, बिट्टू व अन्य तीन लड़कों को बुलाया था. उसी समय शाहबाज आलम व दिलशाद गद्दी पहुंचे. दोनों ने अपने को भी पार्टी में शामिल करने को कहा. इन्कार करने पर मारपीट हो गयी. फिर, शाहबाज व दिलशाद वहां से भाग निकले. दोनों को ढूंढने के लिए अन्य सभी निकले, तो एक सुनसान जगह पर दिलशाद एक महिला के साथ दुष्कर्म करता पाया गया, जिसे शाहबाज ने पकड़ रखा था. उसका पीछा करते हुए आये युवक दोनों को पकड़ पिटाई करने लगे. इसी बीच शाहबाज ने ज्यादा विरोध किया, तो बगल में पड़े एक पत्थर से उसके सिर व सीने पर वार कर दिया, जिससे शाहबाज की मृत्यु हो गयी थी. मृत्यु के बाद सभी ने मिलकर शाहबाज के शव को छिपाने के लिए बगल में स्थित एक नाले में फेंक दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version