18 मई को सागर मुहल्ले में हुई हत्या के नौ आरोपितों में से अब तक सात की हो चुकी है गिरफ्तार
हत्याकांड के बाद पुलिस पर हमला मामले में हो रही कार्रवाई : एसपी
प्रतिनिधि, सासाराम कार्यालय18 मई को पुलिस ने नाले से बरामद किया था शव
दुष्कर्म बना था मौत का कारण
अगर शाहबाज और दिलशाद एक महिला के साथ दुष्कर्म में नहीं फंसते, तो शाहबाज की जान बच सकती थी. इसका खुलासा मृतक शाहबाज के दोस्त और हत्याकांड के आरोपितों में से एक राहुल कुमार ने किया था. उसने बताया था कि 13 मई 2025 को विक्रम कुमार उर्फ टमाटर ने अपने घर के पास ताड़ी पीने के लिए राहुल, बिट्टू व अन्य तीन लड़कों को बुलाया था. उसी समय शाहबाज आलम व दिलशाद गद्दी पहुंचे. दोनों ने अपने को भी पार्टी में शामिल करने को कहा. इन्कार करने पर मारपीट हो गयी. फिर, शाहबाज व दिलशाद वहां से भाग निकले. दोनों को ढूंढने के लिए अन्य सभी निकले, तो एक सुनसान जगह पर दिलशाद एक महिला के साथ दुष्कर्म करता पाया गया, जिसे शाहबाज ने पकड़ रखा था. उसका पीछा करते हुए आये युवक दोनों को पकड़ पिटाई करने लगे. इसी बीच शाहबाज ने ज्यादा विरोध किया, तो बगल में पड़े एक पत्थर से उसके सिर व सीने पर वार कर दिया, जिससे शाहबाज की मृत्यु हो गयी थी. मृत्यु के बाद सभी ने मिलकर शाहबाज के शव को छिपाने के लिए बगल में स्थित एक नाले में फेंक दिया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
संबंधित खबर
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू