सुरक्षा के मद्देनजर नासरीगंज में कई हाेटलों में पुलिस ने की छापेमारी

Sasaram news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आ रहे हैं. उनके इस दौरे को देखते हुए नासरीगंज में भी पुलिस एक्टिव है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.

By ANURAG SHARAN | May 25, 2025 7:39 PM
feature

30 मई को बिक्रमगंज आयेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुरक्षा व्यवस्था की गयी सख्त फोटो -17- छापेमारी करती पुलिस. प्रतिनिधि, नासरीगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मई को बिक्रमगंज में आ रहे हैं. उनके इस दौरे को देखते हुए नासरीगंज में भी पुलिस एक्टिव है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. वरीय अधिकारी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटलों में थानाध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में एसआइ सुबोध कुमार, राहुल कुमार ने पूरे दल बल के साथ बाइपास बस स्टैंड पेट्रोल पंप के समीप स्थित आरके रिसॉर्ट, धुस स्थित प्लाजा मैरेज हॉल, बंधन मैरेज हॉल, बरडीहा स्थित वंशरोपण उत्सव पैलेस, हरिओम मैरेज हॉल में छापेमारी की. हालांकि होटलों की जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है. इस दौरान पुलिस ने होटलों में ठहरने वाले सभी लोगों की पूरी जांच करते हुए होटल के आगंतुक पंजी को भी खंगाला. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले होटलों में छापेमारी किया जा रहा है.यह छापेमारी अभियान लगातार चलाया जायेगा. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी होटलों में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति,किसी आपराधिक गतिविधि या असंवैधानिक वस्तुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है. किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई किया जायेगा. पुलिस लगातार होटलों की निगरानी कर रही है और सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी होटल व मैरेज हॉल संचालक व मालिक को सख्त निर्देश दिया गया हैं कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने पर आपके और आपके होटल पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया जायेगा. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को बिक्रमगंज क्षेत्र के घुसिया में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version