Sasaram News : जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी तेज, 1500 खिलाड़ी लेंगे भाग

जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी तेज हो गयी है. आगामी 8 से 11 अगस्त तक चलनेवाली प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1500 खिलाड़ियों की भागीदारी होगी.

By PRABHANJAY KUMAR | August 4, 2025 9:20 PM
an image

सासाराम ऑफिस. जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारी तेज हो गयी है. आगामी 8 से 11 अगस्त तक चलनेवाली प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों के 1500 खिलाड़ियों की भागीदारी होगी. प्रतियोगिता न्यू स्टेडियम फजलगंज खेल मैदान और वॉलीबॉल कोर्ट पर होगी. प्रतियोगिता को लेकर डीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग समितियों को गठित किया गया था. उक्त समितियों ने तैयारी को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. वहीं, शिक्षा विभाग ने भी शारीरिक शिक्षकों व कंप्यूटर ऑपरेटरों को प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्त कर दिया है. प्रतिनियुक्ति को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कार्यालय आदेश पत्र जारी किया है. जारी पत्र के अनुसार उच्च विद्यालय धौडाढ़ सासाराम के शारीरिक शिक्षक नरेंद्र प्रसाद सिन्हा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कदवा नोखा की शारीरिक शिक्षिका पूजा कुमारी, मध्य विद्यालय खुर्माबाद चेनारी के शारीरिक शिक्षक प्रेम प्रकाश कुमार, मध्य विद्यालय सोबेया राजपुर के शारीरिक शिक्षक शिव शम्भू कुमार राय, मध्य विद्यालय मथुरापुर अकोढ़ी गोला के शारीरिक शिक्षक विकास तिवारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय सेमरी शिवसागर के शारीरिक शिक्षक शशि रंजन व उच्च विद्यालय नागवंशी मोहनिया शिवसागर के शारीरिक शिक्षक सतीश चंद्र तथा मध्य विद्यालय मलवार चेनारी के कंप्यूटर शिक्षक धनंजय कुमार सिंह, श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय शिवसागर के कंप्यूटर शिक्षक अभिमन्यू कुमार व गुप्तेश्वर पांडेय उच्च विद्यालय जयपुर सासाराम के कंप्यूटर शिक्षिका करूण को प्रतिनियुक्त किया गया है. समिति खेल मैदान की तैयारी में जुटी डीइओ ने उक्त आदेश पत्र में कहा है कि उक्त शिक्षक-शिक्षिका आगामी 14 अगस्त तक कार्यालय उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा में प्रतिनियुक्त रहेंगे. शारीरिक शिक्षक व कंप्यूटर शिक्षकों के प्रतिनियुक्ति के बाद खेल मैदान तैयारी समिति खेल मैदान की तैयारी में जुट गयी है तथा अन्य समितियां भी अपनी तैयारी कर रही है. डीएम द्वारा तैयारी समिति में जहां खेल मैदान की तैयारी की जिम्मेदारी वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल व उप विकास आयुक्त विजय पांडेय की देखरेख वाली समिति को सौंपा गया है तथा आयोजन समिति में वरीय उप समाहर्ता विनीता कुमारी को नोडल और वरीय उप समाहर्ता-सह-उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप को संयोजक बनाया गया है. वहीं, पंजीयन व प्रमाण-पत्र समिति में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन कुमार राय को नोडल व वरीय उप समाहर्ता ओम प्रकाश लाल को संयोजक नामित किया गया है. भोजन समिति में वरीय उप समाहर्ता नेहा कुमारी को नोडल तथा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सासाराम राजदीप कुमार को संयोजक बनाया गया है. विधि-व्यवस्था समिति में अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम को नोडल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम को संयोजक बनाया गया है. आवासन समिति का नोडल पदाधिकारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को बनाया गया है, जबकि वरीय प्रभार अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी रोहतास के पास है. चिकित्सा जांच समिति का नेतृत्व सिविल सर्जन रोहतास व प्रचार-प्रसार समिति का नोडल जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को नामित किया गया है. निर्णायक मंडल का नोडल विनय प्रताप को बनाया गया है, जिनके साथ आवश्यक संख्या में शारीरिक शिक्षक प्रतिनियुक्त होंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version