208 लिपिक व 22 परिचारी पदों के लिए औपबंधिक सूची जारी

अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को लिपिक व परिचारी पदों की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी है.

By ANURAG SHARAN | July 22, 2025 3:51 PM
an image

सासाराम ऑफिस. अनुकंपा नियुक्ति की प्रक्रिया में बड़ा कदम उठाते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को लिपिक व परिचारी पदों की औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी है. यह सूची जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) स्थापना निशांत गुंजन व जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) मदन राय के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी हुआ है. इस संबंध में जानकारी देते हुए डीइओ ने बताया कि कुल 230 आवेदनों में से 208 लिपिक और 22 परिचारी पदों के लिए योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को औपबंधिक मेधा सूची में शामिल किया गया है. उन्होंने बताया कि मेधा सूची बनाने में बिहार राज्य स्कूल लिपिक (नियुक्ति, सेवाशर्त व अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 व बिहार राज्य स्कूल परिचारी (नियुक्ति, सेवा शर्त व अनुशासनिक कार्रवाई) संवर्ग नियमावली 2025 लागू की गयी है. इन नियमावली के तहत मृत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों के आश्रितों को प्राथमिकता दी गयी है. डीइओ ने कहा कि इस प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं है. आपत्तियों का निपटारा और अंतिम सूची डीपीओ ने बताया कि 23 से 25 जुलाई तक आपत्तियां दर्ज की जायेंगी. 26 से 28 जुलाई तक इनका निबटारा होगा. 29 जुलाई को अंतिम मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी. इसके बाद 30 और 31 जुलाई को चयनित अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण-पत्रों का सत्यापन होगा. एक अगस्त को सभी आवेदनों को अनुकंपा समिति के समक्ष रखा जायेगा. चार अगस्त को समिति अनुशंसा देगी. इसके बाद छह अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को लिपिक और परिचारी पदों पर नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे. ::::::23 से 25 जुलाई तक दर्ज होगी आपत्ति, अंतिम मेधा सूची 29 जुलाई को सत्यापन 30-31 जुलाई को, छह अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version