प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम कार्यक्रम में लोगों ने जलमीनार, मुक्तिधाम, पीसीसी, खेल मैदान, पुस्तकालय, छठ घाट की समस्याओं को रखा फोटो-5- कार्यक्रम में शामिल मुहल्ले के लोग. प्रतिनिधि, नोखा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर तीन स्थित प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर के प्रांगण में गुरुवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद ने की. इस अवसर पर लोगों ने कहा कि नल से जल कई महीने से बंद पड़ा है. गांव के पश्चिम स्थित नहर के पास छठ घाट का निर्माण, काली मंदिर परिसर की चहारदीवारी, सार्वजनिक शौचालय, आंगनबाड़ी भवन का निर्माण, पीसीसी सड़क, जलमीनार, खेल मैदान निर्माण की मांग सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पर्षद के नवविस्तारित क्षेत्रों में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों की सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से नगर पर्षद के नवविस्तारित सभी 10 वार्डों में कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर प्रशासन द्वारा अलग-अलग तिथि जारी की गयी है. इसी के तहत नव विस्तारित वार्ड संख्या एक अंतर्गत वार्ड नंबर चार गांव स्थित मध्य विद्यालय सलेमपुर में कार्यक्रम किया गया. इसमें मुहल्लावासी देववंश सिंह ने प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर परिसर में जलजमाव, चहारदीवारी, पुस्तकालय, अशोक सम्राट भवन निर्माण कराये जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कई हमारे मुहल्ले में कई महीने से नल से जल बंद पड़ा है, जिसे तत्काल चालू करवाया जाये. लोगों के द्वारा पानी की समस्या के मद्देनजर जलमीनार का निर्माण, पर्यावरण के लिए पौधरोपण कराये जाने, मुक्तिधाम के निर्माण का मुद्दा उठाया गया. वहीं, रामबचन सिंह नहर पुल से दक्षिण की तरफ रामबचन सिंह के घर तक पीसीसी सड़क का निर्माण और मुक्तिधाम बनवाने का मुद्दा उठाया गया. सरस्वती कुंवर ने कहा कि मेरा वृद्धापेंशन मिलना चाहिए. बैजनाथ पासवान ने कहा कि हर पोल पर स्ट्रीट लाइट और सार्वजनिक शौचालय बनवाया जाये. आभा देवी ने कहा कि हम दिव्यांग हैं. मेरा खाता नहीं खुल रहा है. खुलवाया जाये. नगर पर्षद के सिटी मैनेजर नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि सलेमपुर में कार्यकम का आयोजन किया गया. इसमें वार्ड के करीब 19 लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं को रखा है. सभी को रजिस्टर पर नोट कर लिया गया है. मोहल्ला सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नगर आवास विभाग और जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. मौके पर ब्रांड एंबेसडर राजेंद्र सिंह, टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान लिपि संजय कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, धनजी राम सहित वार्ड के लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें